मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
आशुतोष कुमार मिश्र
पहल टुडे बेल्थरारोड
श्री लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक समाज मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव रहे जिसमे पांच सौ छियासी जोड़े ने शादी के बंधन में बधे इस मौके समाज कल्याण विभाग के एडियो पंचायत समाज कल्याण इरशाद अहमद ने बताया कि पांच सौ छियासी जोड़े की शादी का आवेदन किया जा चुका है सभी कन्याओं की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में संपन्न हुई इस दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा की सरकार सामुहिक विवाह कराकर खरी उतरी है इस सामुहिक विवाह में मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा क्यों की प्रदेश सरकार ने खाने से लेकर गृहस्सती के समान तक की व्यवस्था किया है यह हमारे परिवार की जैसी शादी है हमारे समाज के पिछड़ा लोग है उसको प्रदेश सरकार ने पूरी ईमानदारी दिखाई है जिस तरह से हम अपने परिवार का खयाल रखते है उसी तरह हमारी सरकार भी सपने को साकार करने का काम किया जिसमे पांच सौ छियासी जोड़े को जीवन में खुशियां लाए पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव ने कहा कि आज पांच सौ छियासी जोड़े की सादिया मुख्यमंत्री जी सामुहिक विवाह में हुआ है सभी शादी जोड़े हमारी शुभकामनाएं जो प्रदेश की गरीब जनता लोगो की शादी सरकार करा रही है जो भी इच्छा हो भगवान उनकी आकांक्षा पूरी करे इस जोड़े को एक पायल दो बिछिया डिनर सेट कुकर सहित गृहस्ती के समान दिए गए इस दौरानअल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी क्षेत्रीय अध्यक्ष सहज नंद राय पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव पूर्व मंत्री छठ्ठु राम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज उमेश मणि त्रिपाठी उपजिधिकार बेल्थरारोड फारुख अहमद खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप वर्मा नमो तिवारी एडीओ भानु कुमार मौजूद रहे जिसकी जानकारी समाज कल्याण अधीक्षक रविंद्र गुप्ता ने दी