May 6, 2024

गढमुक्तेश्वर/अमरोहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ गढ़मुक्तेश्वर स्थित चौधरी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस स्थित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे! सपा,कांग्रेस,बसपा पर जमकर निशाना.साधा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अमरोहा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी चौ कंवर सिंह तंवर के समर्थन में वोट मांगे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने चौ कंवर सिंह तंवर की प्रशंसा करते हुए कहा चौधरी कंवर सिंह तंवर हर साल 151 लड़कियों की शादी धूमधाम से करते हैं! कांग्रेस सपा इंडिया एयरलाइंस गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली पर निशाना साधते हुए कहा जो भारत माता की जय नहीं बोल सकते लोकसभा में भारत माता की जय नहीं कर सकते ऐसे लोग अमरोहा लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं ! बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले गरीब तड़प तड़प कर मर गए लेकिन सपा बसपा कांग्रेस में गरीबों का बेहाल होता रहा भाजपा सरकार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। 50 करोड लोगों के जनधन अकाउंट खोले गए हैं जिनमें पैसा सीधा गरीबों के खातों में परेशानी होने पर जमा हो जाता है वहीं 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय 4 करोड़ गरीबों के मकान बनाए गए हैं।ढाई करोड़ लोगों के घरों में फ्री बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। भाजपा सरकार जाति धर्म के भेदभाव के बगैर यह कार्य कर रही है। भाजपा चेहरा धर्म जाति देखकर विकास नहीं करती योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को जरूर मिलेगा इसलिए कंवर सिंह तंवर आपके बीच कार्य करने वाला है। कोई अहंकार नहीं है जब यह संसद नहीं थे। तब भी गरीब मजदूर बेटियों की शादियां कराई हैं। इसलिए अमरोहा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी चौ कंवर सिंह तंवर को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजिए। अमरोहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान में 26 अप्रैल को प्रत्याशी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अबकी बार तीसरी बार भाजपा सरकार 400 के पार वाले नारे को तुम सबको मिलकर सार्थक करके दिखाना है जनता ने मन बना लिया है चुनाव तो मात्र औपचारिकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक वर्तमान विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक महेंद्र खडकवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव सिसोदिया राकेश बजरंगी ललित तंवर विकास अग्रवाल रालोद प्रवक्ता अजय वीर सिंह एडवोकेट राजीव दादू विनोद त्यागी डॉक्टर नरेश मित्तल पिंकी त्यागी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी इरकान आदि हजारों लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *