बिजनौर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का नामांकन नहीं हो पाया है।
आजाद समाज पार्टी के मुखिया गुरुवार को नगीना लोकसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने बिजनौर पहुँचे। लेकिन किसी कारण से नॉमिनेशन नही हो पाया। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा आज नामांकन दाखिल करने की थी। लेकिन सभी इच्छाएं पूरी नहीं होती।
एड० चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सरकारी तंत्र ने आज नामांकन पत्र जमा करने के लिए मना कर दिया हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के लोग प्रशासन को दबाव में लेकर मेरा पर्चा भी कैंसिल करा सकते है। उन्होंनेकहा कि सारी चीजों पर निगरानी रख रहा हूँ।
भाजपा चंदा लेने वाली पार्टी- आजाद
नगीना लोकसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने वार्ता करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। चन्द्रशेखर एड० ने कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह और प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है, बल्कि सब मुझ से ही मुकाबला मान रहे हैं।
नगीना लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा को चंदा लेने वाली पार्टी और सरकार बताया। उन्होंने नगीना लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोट और सपोर्ट की अपील की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य अमित कसाना, प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, जिला पंचायत सदस्य मुजफ्फरनगर अमर मलिक, जिलाध्यक्ष हरिओम, ओमपाल बालियान एवं मौसम राव आदि उपस्थित रहे।