पलवल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त तीन सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनें जिला पलवल के तीन कॉलेजों को जिला उपायुक्त नेहा सिंह के सानिध्य में उपलब्ध करवाई गई। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से इस मशीनों को कॉलेजों को सुपर्द करते हुए कहा कि इन महाविद्यालयों में इन सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनें लग जाने से छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अब कॉलेज में ही सेनेटरी नैपकिन की सुविधा मिल सकेगी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वाजिद अली ने बताया कि जिला के सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल, गोस्वामी गणेशनदत सनातन धर्म कॉलेज, पलवल और राजकीय कॉलेज होडल को यह मशीनें दी गई हैं। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल की लेखाकार अंजली भयाना भी मौजूद रहीं।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों की छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकतर लड़कियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है। वे मेडिकल स्टोर में जाकर सैनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। ऐसे में यह मशीनें सहायक बन सकेंगी। सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से सेनेटरी नैपकिन मिल सकेगा।