October 18, 2024
78992

चंदौली
जिले में नेशनल हाईवे-219 और नेशनल हाईवे-2 को जोड़ने के लिए बाईपास का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इस नए हाइवे के बन जाने के बाद जिले के नागरिकों को एक और हाइवे मिलेगा व दो पहिया व चार पहिया लेकर यातायात करने वालों की सुगमता बढ़ेगी और मालवाहक गाड़ियों को भी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही साथ बिहार के कैमूर व मुंडेश्वरी धाम कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
इस काम को पीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर कंपनी पूरे जोर शोर से काम में लगी है ताकि तय समय पर काम पूरा हो सके।
आपको बता दें कि बेहतर रोड कनेक्टिविटी के तहत राज्य के विभिन्न शहरों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माण कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश हैं। ऐसे में चंदौली जिले में नेशनल हाईवे-219 और नेशनल हाईवे-2 को जोड़ने के लिए सवैया पट्टीदारी से लेकर धरौली तक निर्माण कार्य होना है। इस हाइवे के बन जाने से जिले के नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध हो जाएंगे।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इस नए हाइवे पर होटल, रेस्ट हाउस के साथ ही कम्युनिटी टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। पीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस रोड के बन जाने से बिहार के कैमूर मुख्यालय मुंडेश्वरी धाम की कनेक्टिविटी और सुगमता बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *