नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने के लिए बीजू जनता दल (बीजद) और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि यह समझ नहीं पाया कि इन दोनों दलों ने क्या देख कर इस विधेयक का समर्थन किया है। बीजद ने मंगलवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने की घोषणा की और विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार का समर्थन किया। वाईएसआरसीपी पिछले सप्ताह ही सरकार के विधेयक का समर्थन कर चुकी है। चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, मैं समझ सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिल्ली सेवा विधेयक समर्थन कर रहे हैं लेकिन यह नहीं समझ पाया कि बीजद और वाईएसआरसीपी पार्टियों ने विधेयक में ऐसा क्या पाया है।
पहल टुडे
Your blog category
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय राजधानी में बसों में ‘पैनिक बटन’ के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने दावा किया कि सभी सुरक्षा उपकरण उचित तरीके से काम कर रहे हैं। मीडिया में खबरें आयी हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ‘पैनिक बटन’ का ऑडिट करा रहा है। इसके बाद भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली परिवहन विभाग ने पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सचदेवा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मुलाकात करेगा और इस ‘‘करोड़ों रुपये के पैनिक बटन घोटाले’’ के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने मांग की कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत जांच जारी रहने तक अपने पद से इस्तीफा दें। वहीं, दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे ‘‘एसीबी द्वारा कोई औपचारिक ऑडिट किए जाने, ऑडिट करते वक्त उचित तकनीकी प्रोटोकॉल का पालन किए जाने या ऑडिट कर रहे व्यक्ति के तकनीकी रूप से योग्य होने की कोई जानकारी नहीं है।’’ उसने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के अधिकारियों से ऑडिट के नतीजों के संबंध में कोई प्रतिक्रिया या सूचना नहीं मांगी गयी जो कि उन्हें उच्च प्राधिकारियों को कोई रिपोर्ट सौंपने से पहले लेनी होती है।’’ बयान में यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार के लिए यात्रियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उसने कहा कि दिल्ली की सभी बसें आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरों, पैनिक बटन और जीपीएस प्रणाली से लैस हैं। नियंत्रण केंद्रों में बसों के सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर रखी जाती है और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाती है।
प्रयागराज अतीक अशरफ हत्याकांड में तीनों शूटरों पर आरोप तय करने की कार्रवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि तय की गई है। सत्र न्यायालय में इस केस का परीक्षण शुरू हो चुका है। 13 जुलाई को विशेष जांच दल ने इस केस में तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह व अरुण मौर्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उधर अतीक के दो नाबालिग बेटों को राजरूपपुर बाल गृह से अभिरक्षा में देने की उनकी बुआ शाहीन की अर्जी पर पुलिस की ओर से अब तक रिपोर्ट नहीं साैंपी जा सकी है। यह रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को सौंपी जानी थी। शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी थी। इसके बाद दो दिन अवकाश ही रहा। 15 अप्रैल को हुई थी माफिया बंधुओं की हत्या माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अतीक और अशरफ को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। शाम को मेडिकल परीक्षण के लिए उन्हें कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही दोनों अस्पताल के गेट पर पहुंचे थे कि मीडिया कर्मियों के वेश में पहुंचे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्चमदीद गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को उनके घर के सामने कर दी गई थी। कचहरी से ही पीछा कर रहे बदमाशों ने सुलेमसराय में उमेश पाल को उनके घर के गेट पर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इसमें माफिया अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद भी गोली चलाते दिखा था, जिसे पुलिस ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। उसके साथ हत्याकांड में शामिल गुलाम हसन को भी पुलिस ने मार गिराया था।
नई दिल्ली घरेलू विवाद में युवक ने पत्नी, सास और ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से चंडीगढ़ निवासी आरोपी सुनील उर्फ सन्नी के हाथ में भी चाकू लगा है। पुलिस के अनुसार, सुनील निजी कंपनी में काम करता है। शनिवार को जहांगीरपुरी थाना पुलिस को ई ब्लॉक में तीन लोगों पर चाकू से हमला करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने संध्या, उसकी मां बाला और पिता जयकिशन को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से जयकिशन को लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से सुनील को गिरफ्तार कर लिया। 17 साल पहले सुनील और संध्या की शादी हुई थी। दंपती में झगड़े के बाद संध्या ने चंडीगढ़ में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने सुनील को पकड़ लिया, जबकि संध्या जहांगीरपुरी स्थित मायके आकर रहने लगी। शनिवार को सुनील अचानक ससुराल पहुंचा और कहासुनी होने पर ससुर की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर उसने पत्नी और सास पर भी वार कर दिया। मां-बेटी के पेट में चाकू लगा है। संध्या की बहन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
नई दिल्ली यमुना नदी में आई बाढ़ ने जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के मद्देनजर राजघाट से शांतिवन तक रिंग रोड के विदेशों की तरह किए गए सौन्दर्यीकरण व हरा भरा करनेे के किए कार्य पर पानी फेर दिया है। यहां पर लगाई लाइटेंं खराब हो गई है और ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा रिंग रोड के दोनों किनारों और डिवाइडर पर लगाए गए पौधे सूख गए है। पीडब्ल्यूडी ने राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय और सुंदर बनाने की दिशा...
नई दिल्ली मालवीय नगर में एक निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर पांचवीं मंजिल पर दीवार का प्लास्टर कर रहा था। इसी दौरान वह वहां से गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...
नई दिल्ली बाल तस्करी के मामले में यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश सबसे आगे हैं। इन तीन राज्यों में साल 2016 और 2022 के बीच सबसे अधिक बच्चों की तस्करी की गई है, जबकि दिल्ली में कोरोनाकाल के बाद इन मामलों में 68 फीसदी वृद्धि हुई है। मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के मौके पर रविवार को एक निजी संगठन की ओर से किए गए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 राज्यों के 262 जिलों में कोरोना से पहले और बाद के अंतराल के बीच बाल तस्करी के मामले बढ़े हैं। इस अवधि में 18 वर्ष से कम उम्र के 13,549 बच्चों को बचाया गया है। बचाए गए बच्चों में 80% की आयु 13 से 18 वर्ष की थी, जबकि 13% की उम्र नौ से 12 वर्ष थी। इसमें 2% से अधिक नौ वर्ष से भी कम उम्र के बच्चे शामिल थे। उत्तर प्रदेश में 18 गुना हुई मामलों में वृद्धि उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहले 2019 तक बाल तस्करी के मामलों की संख्या 267 थी, लेकिन कोरोना के बाद (2021-2022) में यह तेजी से बढ़कर 1,214 हो गई। इसी तरह कर्नाटक में भी 18 गुना वृद्धि देखी गई। होटलों और ढाबों में बाल मजदूरों की संख्या अधिक होटल और ढाबों में बाल मजदूरी करने वाले सबसे अधिक 15.6 प्रतिशत हैं। इसके बाद ऑटोमोबाइल या परिवहन उद्योग में 13 प्रतिशत और कपड़ा उद्योग 11.18 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच और आठ साल की उम्र के बच्चे कॉस्मेटिक उद्योग में लगे पाए गए जबकि, रिपोर्ट में विभिन्न राज्यों में बाल तस्करी के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की चिल्ड्रन्स फाउंडेशन (केएससीएफ) और गेम्स24×7 के अध्ययन के आंकड़ों को भी संकलित किया गया है।
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद पवार होंगे, जो पीएम को सम्मानित करेंगे। इस दौरान पीएम दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ ने बयान में कहा, पुणे मेट्रो फेज-1 के दो गलियारों के...
दिल्ली दिल्ली के नांगलोई में शनिवार को ताजिया के दौरान हुए बलवे के मामले में पुलिस ने देर रात नांगलोई थाने में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। तीनों में दंगा, सरकारी काम में बाधा, हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा एक एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ी गई है। फिलहाल, मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अलावा मोबाइल से बनाए दर्जनों वीडियो को कब्जे में लिया है। आरोपियों को दबोचने के लिए 20 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि पथराव के दौरान पुलिस के दर्जनभर जवानों के अलावा सात पुलिस मित्र भी जख्मी हो गए थे। मामले में पहली एफआईआर नांगलोई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज हुई। इसमें बलवा करने के अलावा एक उप निरीक्षक पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। दूसरा मामला थाने के ही निरीक्षक नानगराम मीना के बयान पर दर्ज हुआ। तीसरा मामला थाने के हवलदार मुकेश के बयान पर हुआ। तीनों एफआईआर में लगभग एक की तरह के आरोपों की बात की गई है। थाना प्रभारी प्रभुदयाल ने बताया कि ताजिये में रोहिणी के प्रेमनगर, अमन विहार और रोहिणी के भी लोग शामिल थे। कई लोगों के हाथ में तलवार, चाकू, डंडे और रॉड मौजूद थी। पुलिस ने मना किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। एक लड़के ने अपने हाथ में लिए चाकू से उप निरीक्षक प्रवीण पर हमला करने की कोशिश की, बचाव करने के दौरान प्रवीण जख्मी हो गए। हमले में थाना प्रभुदयाल और अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। भीड़ ने वाहनों पर पथराव किया। इससे पुलिस की गाड़ियों के अलावा कई डीटीसी बसें, कारें अन्य वाहनों को क्षति पहुंची। दूसरी और तीसरी एफआईआर में निरीक्षक नानगराम मीना और हवलदार मुकेश के आरोप लगभग एक तरह के हैं। निरीक्षक नानगराम मीना की तैनाती नांगलोई चौक से सुल्तानपुरी टी प्वाइंट के बीच थी। वहीं, मुकेश की तैनाती किराड़ी मोड़ पर थी। भीड़ ने पथराव किया तो निरीक्षक नानगराम मीना व हवलदार मुकेश के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उप निरीक्षक को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
भारत में कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन गाड़ियां ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनके बेस वैरिएंट में अन्य वैरिएंट्स के मुकाबले में काफी कम फीचर्स दिए जाते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसी पांच गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनके बेस वैरिएंट से ही बेहतरीन फीचर्स मिलने शुरू हो जाते हैं। होंडा सिटी होंडा की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान के तौर...