शिमला हिमाचल प्रदेश में मानूसन की बारिश से तबाही जारी है। जगह-भूस्खलन के चलते राज्य में सैकड़ों सड़कें, जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश से 4636 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य में मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक पांच नेशनल हाईवे सहित 647 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं।सबसे ज्यादा शिमला जिले में 244 व कुल्लू में 136सड़कें ठप हैं। राज्य में 1,115 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। वहीं, 543 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। कुल्लू में 529, मंडी 224 व सिरमौर में 121 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। संबंधित विभाग लगातार सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन बार-बार हो रहा भूस्खलन बहाली कार्य में बाधा बन रहा है।सड़क धंसने से कटा 18 पंचायतों का संपर्क भारी बारिश से ननखड़ी-पांडाधार सड़क का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। वहीं, भूस्खलन के बाद यहां एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। यातायात ठप होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 23 जुलाई तक मौसम खराब उधर, मौसम विभाग ने चार दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों के कई भागों में 18,19,21 व 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में 24 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। सोमवार रात को मंडी के कटौला में 64.3, चंबा 61 और नाहन में 59.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुल्लू में जनजीवन अस्त–व्यस्त जिला कुल्लू में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से अभी तक भी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। जिला कुल्लू की रघुपुर घाटी में दस दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तीन पंचायतों के लोगों को जरूरी काम के लिए नौ किलोमीटर तक पैदल सफर कर बस पकड़नी पड़ रही है। मंडी से पंडोह के बीच हाईवे भूस्खलन से बाधित उधर, मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे छ मील पर दोबारा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि
देश विदेश
शिमला/रामपुर हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर शरण ढांग में सोमवार रात एक कार अनियंत्रित होकर भद्राश खड्ड में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला। बताया जा रहा है कि पांडाधार में शिव मंदिर के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा गायब हो गया है। भूस्खलन के बाद सोमवार रात को यहां कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। मृतकों की पहचान वीर सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह गांव वनोला ननखड़ी, हिम्मत सिंह पुत्र सवीर दास व रतन सिंह पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है। सड़क धंसने से कटा 18 पंचायतों का संपर्क भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। भारी बारिश के कारण शरण ढांग के समीप सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। यातायात ठप होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला जिले की ननखड़ी तहसील के शरण ढांक में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
गाजियाबाद। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर कॉरिडोर पर रैपिडेक्स ट्रेनों के दौड़ने के बाद अब दिल्ली में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली सेक्शन में बनी सुरंग में एनसीआरटीसी ने ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही न्यू अशोक नगर से खिचड़ीपुर रैंप के बीच एलिवेटेड सेक्शन पर भी करीब दो किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाकर तैयार कर लिया गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि आनंद विहार भूमिगत स्टेशन में ट्रैक स्लैब बिछाए जा रहे हैं। स्टेशन के अप और डाउन दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रैक बिछाने के साथ-साथ सुरंग में काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर दो सुरंग बनाकर करीब एक महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी। न्यू अशोक नगर स्टेशन से खिचड़ीपुर स्थित सुरंग रैंप के बीच के एलिवेटेड हिस्से पर अप और डाउन लाइन के लिए पांच किलोमीटर ट्रैक बनाया जाना है। इसमें दो किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा चुका है। सुरंग और एलिवेटेड सेक्शन को आपस में जोड़ने के लिए बनाए जा रहे रैंप का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही दिल्ली सेक्शन का अंडरग्राउंड हिस्सा एलिवेटेड हिस्से से जुड़ जाएगा। दिल्ली सेक्शन के सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार स्टेशन का मुख्य ढांचा बनकर तैयार हो गया है। प्लेटफार्म और कॉनकोर्स लेवल का निर्माण भी अंतिम चरण में है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि देश में पहली बार ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उच्च क्षमता वाले ब्लास्टलेस ट्रैक स्लैब बनाए जा रहे हैं। इन स्लैब में उच्च गुणवत्ता वाली कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाता है और यह लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। इन्हें कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसकी वजह से रखरखाव में लागत भी कम आती है। उन्होंने बताया कि निर्माण साइट पर बनाकर इन स्लैब को ट्रकों और ट्रेलरों के जरिए सुरंग में लाकर बिछाया जा रहा है। ट्रेनों की रफ्तार से होने वाले कंपन को कम करेगा मास स्प्रिंग सिस्टम सुरंग के भीतर तेज रफ्तार ट्रेनों के चलने से होने वाले कंपन को कम करने के लिए मास स्प्रिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपन को कम करने के लिए सुरंग की सतह पर कंक्रीट की परत बिछाई गई है। इस परत पर मास स्प्रिंग शीट बिछाई जाएगी और उसके ऊपर ट्रैक बिछाया जाएगा। इस सिस्टम के कारण ट्रेनों के चलने से होने वाले कंपन को काफी हद तक कम किया जा सकेगा और 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर भी यात्रियों की सुरक्षा और उनके आराम को सुनिश्चित किया जा सकेगा। ट्रैक स्लैब बिछ जाने के बाद ट्रैक्शन (ओएचई) लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स में लगातार हो रही कमी को लेकर सोमवार को चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल 23,000 फॉलोअर्स की गिरावट आई है और स्पष्टीकरण के लिए एलोन मस्क के सोशल मीडिया पर पहुंचे। थरूर ने ट्वीट करते हुए ट्विटर अकाउंट पर इस साल धीमी गति से लेकिन लगातार फॉलोअर्स की कमी देखी गई है, जो आज 8.495 मिलियन के शिखर से 8.472 हो गया है। इसके लिए ट्विटर इंडिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का प्रयास विफल रहा है। क्या ट्विटर अपना ग्राहक आधार ख़त्म कर रहा है? यदि हां, तो एक झटके के बजाय हर दिन क्यों? या क्या अधिक से अधिक लोग अपने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर रहे हैं? मेरा मानना है कि हमें जानने का अधिकार है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अन्य लोगों ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की, कुछ विपक्षी नेताओं ने भी गैर-सत्तारूढ़ सरकारी सदस्यों से संबंधित सोशल मीडिया खातों में हेरफेर का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी के ही नेता संजय निरुपम ने एलन मस्क को टैग करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। संजय निरुपम ने कहा कि भारत में ये आम बात हो गई है. विशेष रूप से विपक्षी पक्ष के खातों के साथ, यह हो रहा है। हालांकि थरूर के सवाल पर ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, फॉलोअर्स में वास्तविक गिरावट के अलावा, फॉलोअर्स और जुड़ाव में गिरावट के संभावित कारण ये भी हो सकते हैं। एलन मस्क ट्विटर के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इसे टेक ओवर करने के बाद से प्लेटफॉर्म में बदलाव किए हैं, वे इसे ‘फ्री स्पीच’ के लिए सबसे अच्छा मंच बनाना चाहते हैं।
गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक में सफाई का काम करने वाली रोशन नाम की महिला से जहरखुरानी गिरोह के दो बदमाशों ने नशे का पदार्थ सुंघाकर कुंडल व चेन लूट ली। बदमाशों ने पता पूछने के बहाने 14 जुलाई को विजयनगर क्षेत्र में काशीराम आवासीय योजना के गेट नंबर पांच के पास वारदात की। मामले में रोशन ने विजयनगर थाने में तहरीर दी है। विजयनगर क्षेत्र के कैला खेड़ा की रहने वाली रोशन का कहना है कि 14 जुलाई की दोपहर अस्पताल में काम करके घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए दो युवकों ने कहा कि आंटी यहां मंदिर कहां है। उन्होंने मंदिर के बारे में बता दिया। कुछ दूर चलने के बाद दोनों ने उन्हें फिर से रोक लिया और मुंह पर कपड़ा लगा दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। बेहोशी की हालत में दोनों युवक उनके कुंडल व सोने की चेन निकालकर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसीपी नगर सलोनी अग्रवाल का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं।
गाजियाबाद एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप और फोन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में राकेश टिकैत ने अपने बयान दर्ज कराएं। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 25 अगस्त की तारीख लगाई है। राकेश टिकैत को जान से मारने की दी थी धमकी मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पर जीवंत के खिलाफ कौशांबी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 4 अप्रैल 2021 से लेकर 26 मई 2021 तक एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कौशांबी पुलिस पुलिस ने की मामले की जांच कौशांबी पुलिस ने दिए गए मोबाइल नंबर की जांच की। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर जितेंद्र नाम के व्यक्ति का है। जिसके बाद पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मंगलवार को इस मामले में गवाही देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सीजेएम की अदालत में उपस्थित हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अगस्त की तारीख लगाई है।
रामपुर। रामपुर रिर्जव पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के...
शावेज़ अहमद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बाद भी अपराधी अपनी...
शावेज़ अहमद रामपुर। चमरौआ चोकी प्रभारी लईक अहमद ने राष्ट्रीय युवा भारत मोर्चा के...
पहल टुडे ललितपुर- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के...