October 22, 2024
IMG_20240321_174848

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत आदर्श मॉडल ब्लॉक के आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत भीषमपुर के विकास कार्यों के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2023-24 में दोबारा भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में चयनित कर भीषमपुर में हुए विकास कार्यों पर मोहर लगा दिया है।डीपीआरओ कार्यालय से सूचना जब ग्राम प्रधान भीषमपुर एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पुरस्कार भीषमपुर ग्राम पंचायत को दूसरी बार मिला हैं इससे पहले भी 2022-23 में भी मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार मिल चुका है, जिसकी प्रेरणा का परिणाम यह रहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार और ग्रामीणों के सहयोग से भीषमपुर में दोगुने जोश के साथ विकास कार्य कराया गया और इसका परिणाम यह रहा की मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए भीषमपुर का चयन दोबारा किया गया और यहीं नहीं पूरे जनपद में भीषमपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और मुख्यमंत्री जी के द्वारा शासन से पैंतीस लाख की धनराशि गांव के विकास कार्य के लिए प्राप्त हुई है,जिससे ग्रामीणों का सुझाव लेकर भीषमपुर ग्राम के पंचायत को विकास के नजीर के रूप में स्थापित करना मेरा सपना है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से यह संभव हो पाया है।बताते चले कि व मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत जिले में दस ग्राम पंचायत की सूची तैयार की गई थी।सत्यापन के लिए चार अधिकारी नामित किये गये थे।सत्यापन के बाद ग्राम पंचायत भीषमपुर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पुनः दूसरी बार चयनित कर 35 लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत भीषमपुर के लिए आवंटित कर दी गई।डीपीआरओ वाराणसी आदर्श ने बताया कि खुले में शौच मुक्त ओडीएफ हो चुके ग्राम पंचायतों के लिए भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की गयी है।इस गांव में ओडीएफ के साथ-साथ साफ सफाई के बेहतर इंतजाम,गांव के प्रत्येक बच्चे व गर्भवती महिलाओ का शत-प्रतिशत टीकाकरण,सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम,आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नियमित पोषाहार वितरण की व्यवस्था समेत बत्तीस बिंदुओं पर संतृप्त पंचायतों का चयन किया गया है।सत्यापन टीम चयनित ग्राम पंचायतों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी थी,इसके बाद शासन स्तर से मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में इस गांव को शामिल किया गया।ग्रामीणों ने भीषमपुर को दूसरी बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिलने पर हर्ष जताते हुए बताया कि ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह के अथक परिश्रम,दूरदर्शिता के साथ किए गए विकास कार्यों का ईनाम है यह पुरस्कार।इस अवसर पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान भीखमपुर राकेश कुमार सिंह का इस उपलब्धि पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *