उतरौला (बलरामपुर)/भाकियू के दिल्ली जाने के रास्ते को बंद करके सरकार किसानों पर ज़ुल्म कर रही है। अगर दिल्ली का रास्ता न खोला गया तो भाकियू गांव सरकारी अधिकारियों का रास्ता जाम करेगी। यह घोषणा भाकियू के जिला अध्यक्ष खलील शाह ने एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को राज्यपाल के सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा । सैकड़ों किसानों के साथ तहसील उतरौला कार्यालय पर धरना देते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में किसानों को जाने के लिए सरकार रास्ता रोक रही है और रास्ते में लोहे के कील काटें लगाकर रास्ता जाम कर रखा है। इससे देश के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। उन्होंने अपने चार सूत्रीय ज्ञापन में राज्यपाल से हस्तक्षेप करते हुए तत्काल दिल्ली का रास्ता किसानों के लिए खुलवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ने भाकियू को बताया कि उनका ज्ञापन राज्यपाल को उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा।