May 21, 2024

कांधला,एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करने व दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एक दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर को खड़ा दिया है। इसमें एनएच-709 बी पर दिल्ली जाने वाले मार्ग सभी ट्रैक्टर को मार्ग पर क्रमबद्ध रूप खड़ा किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी पविंदर चौधरी भारी पुलिस बल के साथ सुबह के समय से ही नेशनल हाईवे पर तैनात हो गए थे। किसानों के ट्रैक्टर प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूर्व नियोजित प्रदर्शन पर तहसील अध्यक्ष गौतम पवार के नेतृत्व में दर्जनों ट्रैक्टर कांधला नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों के ट्रैक्टर पर प्रदर्शन को लेकर यातायात व्यवस्था पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं मिला। किसानों ने भी शांति प्रिय ढंग अपने सभी ट्रैक्टरों को दिल्ली जाने वाले मार्ग की एक साइड खड़ा कर दिया। प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा। सभी बसें सुविधा के साथ अपने गंतव्य तक रवाना हुई। आमजन पर किसान प्रदर्शन का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। तहसील अध्यक्ष गौतम पवार ने सभी किसानों के साथ पुलिस को ज्ञापन देकर किसानो की सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान उदयवीर सिंह, दिनेश कुमार, ईश्वर सिंह, रविन्द्र पवार, परविन्द्र, पवार, राशिद, नूरमोहम्द,अमरपाल, नरसिंहें सहेन्द्र, कालूराम, नरेन्द्र, नरेश, इल्यास, जहूरहसन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *