मिहींपुरवा/बहराइच। मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ का पानी खेतोँ से होते हुए सड़को पर आ गया है। जिससे प्रभावित क्षेत्रो के ग्रामीण आज अपने पालतू मवेशियों को लेकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो से ऊंचे स्थानों पर लेकर जा रहे थे। पिछले दो दिनों की अपेक्षा आज बाढ़ के पानी मे कुछ गिरावट भी आई है। बरसात का पानी सड़कों पर चल रहा है जिसकी चपेट में आने से गौवंश डूबने लगा जिसकी सूचना बाढ़ देखने गए कुछ युवाओं ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी। बजरंग दल की ओर से प्रखंड संयोजक राम सिंह व प्रखंड प्रचार – प्रसार प्रमुख कृष्णा पांडेय मौके पर पहुंचकर कुछ युवाओं की मदद से नाव के द्वारा गवंश को पानी से बाहर लाया गया जिससे गौवंश की जान बच पाई। बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने बताया कि लगातार कहीं गौमाता तो कहीं गौवंश की मृत्यु के पीछे हम सभी का हाथ हैं। हम सभी को सोचना चाहिए कि गाय हमारी माता है हमारे संस्कृति मे पूजनीय है l इसे दर – दर भटकने के छोड़ना नही चाहिए।