October 8, 2024

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l नवनिर्वाचित सांसद करण भूषण सिंह के मंगलवार की दोपहर में कैसरगंज पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया l ब्लाक परिसर कैसरगंज में आयोजित एक समारोह में सांसद करण भूषण सिंह का ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे ने क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों व सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। सांसद करण भूषण सिंह ने ब्लाक परिसर में पौध रोपण कर उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया तथा सभी से कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील भी की। नवनिर्वाचित सांसद श्री सिंह ने कहा कि कैसरगंज की जनता का अपार स्नेह देखकर मैं अभी अभिभूत हूं। मैं सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार भी प्रकट किया। इस मौके सुनील सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, ब्लाक प्रमुख विपेंद्र प्रताप सिंह, प्रभात सिंह, अनिल सिंह,अखण्ड प्रताप शाही, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी,सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *