नई दिल्ली दिल्ली में बाढ़ और बारिश के बाद हुए जलभराव से डेंगू के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली में डेंगू के 14 मामले सामने आए थे, जबकि इस सप्ताह यह आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है। जुलाई माह के पहले 15 दिनों में ही 41 मामले सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले छह साल में सबसे अधिक है। दिल्ली नगर निगम के मुताबिक दिल्ली में अभी तक डेंगू के 163 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मलेरिया के इस सप्ताह 11 मामले सामने आए। अभी तक 54 मामले हो चुके हैं। वहीं चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया।दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वामी दयानंद और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का दौरा किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर राहत केंद्रों से इमरजेंसी में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे लक्षण वाले मरीज आएं तो परिसर में बने डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड में भर्ती किया जाए। साथ ही उनकी स्थिति को मॉनिटर किया जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक, एमसीडी मेयर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पूर्वी व उत्तर पूर्वी दिल्ली में ज्यादा मामले भारद्वाज ने कहा कि बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली पर पड़ा है। यहां पर प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में लाया गया है। इनमें त्वचा, बुखार के मामले ज्यादा मिल रहे हैं। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियां पनपने का भी खतरा बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में राहत शिविरों में ऐसे मामले देखने को नहीं मिल रहे है। फिर भी केजरीवाल सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्वामी दयानंद अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में वेक्टर जनित बीमारियों के मरीजों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड बनाया गया है।रखी जा रही निगरानी भारद्वाज ने कहा कि शिविरों में दो डॉक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है। यहां प्रभावित लोगों को दवा और उपचार मुक्त प्रदान किया जा रहा है। इन राहत शिविरों में रह रहे सभी लोगों को मेडिकल सुविधाओं की जानकारी है।
Pahal Today
नई दिल्ली। यमुनापार में योग्य व प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण भजनपुरा के रहने वाले पैरा एथलीट विनय कुमार कुश हैं। वह ड्रैगन बोट और निशानेबाजी में कई पदक जीत चुके हैं। आगामी सात से 14 अगस्त के बीच थाईलैंड के पटाया में 16वीं ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए काबिलियत के आधार पर ड्रैगन बोट इंडिया ने विनय का चयन किया है। चयन पत्र आने के बाद से ही विनय ने स्वर्ण पदक के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विनय ने बताया कि यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। विनय(41) ने बताया कि वह अपनी पत्नी, दो बेटी व एक बेटे के साथ भजनपुरा में रहते हैं। वह एक निजी कंपनी कम वेतन पर काम करते हैं। उन्हें नौ महीने की उम्र में ही बाएं पैर में पोलियो हो गया था। लेकिन देश के लिए खेलने की भावना के चलते उन्होंने अक्षमता के बावजूद हार नहीं मानी। उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत निशानेबाजी से शुरू की थी। जिसमें उन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण व दो रजत अपने नाम किए हैं। निशानेबाजी महंगा खेल होने की वजह से उन्होंने ड्रैगन बोट की ओर रुख किया। वह पिछले कुछ वर्षों से सोनिया विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स क्लब में कोच मंजीत शेखावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण करते हैं। मंत्री व आयुक्त की मदद से सपनों को मिलेगी उड़ान विनय ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए चयनित होने से जहां एक ओर खुशी थी। वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से थाईलैंड की यात्रा का खर्चा न उठा पाने की चिंता सता रही थी। अपनी परेशानी के संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और राज्य दिव्यांग आयुक्त रंजन मुखर्जी से मुलाकात की। मंत्री और आयुक्त ने विनय की हवाई यात्रा के किराए की जरूरतों को समझते हुए आर्थिक सहायता का निश्चय किया। उन दोनों के आग्रह पर समाजसेवी एमएम पाल सिंह गोल्डी व गुरुपाल सिंह ने विनय को एक लाख रुपये का चेक दिया। विनय की अब तक की उपलब्धियां वर्ष 2022 में बिहार में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में दो रजत पदक वर्ष 2022 में मोदी नगर शूटिंग रेंज में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक वर्ष 2021 में बागपत स्थित एकलव्य स्पोर्ट शूटिंग क्लब में शूटिंग टूर्नामेंट स्वर्ण पदक वर्ष 2022 में शामली स्थित वन टारगेट शूटिंग अकादमी में शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
भदोही। औराई क्षेत्र के सारीपुर गांव में हुई विद्युत दुर्घटना में जिलाधिकारी गौरांग राठी...
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से नियुक्त 437 सलाहकारों को हटाने के अपने फैसले का सुप्रीम कोर्ट में बचाव किया है। उपराज्यपाल ने एक हलफनामे में शीर्ष कोर्ट से कहा, ये नियुक्तियां आरक्षण की सांविधानिक सिद्धांतों और प्रशासनिक कानूनों का खुला उल्लंघन और अवैध थीं। हलफनामे में कहा गया है कि इन नियुक्तियों का मकसद बिना किसी जवाबदेही के दिल्ली में समानांतर प्रशासनिक सेवा चलाना था। इनमें से कई नियुक्तियां राजनीतिक झुकाव के कारण की गई थीं। एलजी ने हलफनामे में कहा, इन 437 सलाहकार, फेलो या शोधकर्ताओं की नियुक्ति अवैध थी और इस बारे में लिए गए फैसले के खिलाफ कोई भी अपील दिल्ली हाईकोर्ट में की जानी चाहिए थी न कि सीधे सुप्रीम कोर्ट में। वह भी सिर्फ इस बिना पर कि सेवाओं से संबंधित अध्यादेश का मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है। इस तरह की अपील को इस कोर्ट में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
नई दिल्ली भारतीय उपभोक्ता संघ ने दावा किया है कि वह लोगों को 80 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध करवा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार से ही टमाटर की सस्ते दामों पर बिक्री शुरू हो गई है। आजादपुर मंडी और नोएडा के कुछ इलाकों में सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन लगभग 2.50 करोड़ लोगों की आबादी वाली दिल्ली के आम उपभोक्ताओं तक इसकी पहुंच नहीं हो पा रही है। लोगों की शिकायत है कि केवल प्रचार के लिए कुछ स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है, जबकि उन्हें खुले बाजार में अभी भी 120 से 180 रुपये किलो के बीच टमाटर खरीदना पड़ रहा है। मदर डेयरी के सफल की दुकानों पर 159 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचा जा रहा है। खुले बाजार में टमाटर 120 से 180 रुपये किलो के बीच उपलब्ध है। महंगे प्रीमियम क्वालिटी के टमाटरों के दाम अधिक है। खुले बाजार में ठेले पर टमाटर बेच रहे
नई दिल्ली जाफराबाद इलाके में लड़की के प्रेमी को उसके परिजनों ने सोमवार शाम को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। सलमान (25) नाम के युवक पर चाकू से आठ से ज्यादा वार किए गए। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, सलमान की उसकी प्रेमिका के पिता मंजूर और उसके भाइयों मोहसिन और एक नाबालिग ने चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की के परिवार वाले उनके रिश्ते का विरोध करते थे। यह घटना कल्याण सिनेमा, चौहान बांगर, जाफराबाद के पास हुई। पुलिस का कहना है, हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। मंजूर और उसके बेटे फरार हैं। उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है। जाफराबाद थानाध्यक्ष की देखरेख में बनी जांच टीम उत्तरी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डा. जॉय टर्की ने बताया कि जाफराबाद...
शिमला हिमाचल प्रदेश में मानूसन की बारिश से तबाही जारी है। जगह-भूस्खलन के चलते राज्य में सैकड़ों सड़कें, जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश से 4636 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य में मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक पांच नेशनल हाईवे सहित 647 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं।सबसे ज्यादा शिमला जिले में 244 व कुल्लू में 136सड़कें ठप हैं। राज्य में 1,115 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। वहीं, 543 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। कुल्लू में 529, मंडी 224 व सिरमौर में 121 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। संबंधित विभाग लगातार सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन बार-बार हो रहा भूस्खलन बहाली कार्य में बाधा बन रहा है।सड़क धंसने से कटा 18 पंचायतों का संपर्क भारी बारिश से ननखड़ी-पांडाधार सड़क का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। वहीं, भूस्खलन के बाद यहां एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। यातायात ठप होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 23 जुलाई तक मौसम खराब उधर, मौसम विभाग ने चार दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों के कई भागों में 18,19,21 व 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में 24 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। सोमवार रात को मंडी के कटौला में 64.3, चंबा 61 और नाहन में 59.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुल्लू में जनजीवन अस्त–व्यस्त जिला कुल्लू में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से अभी तक भी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। जिला कुल्लू की रघुपुर घाटी में दस दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तीन पंचायतों के लोगों को जरूरी काम के लिए नौ किलोमीटर तक पैदल सफर कर बस पकड़नी पड़ रही है। मंडी से पंडोह के बीच हाईवे भूस्खलन से बाधित उधर, मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे छ मील पर दोबारा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि
शिमला/रामपुर हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर शरण ढांग में सोमवार रात एक कार अनियंत्रित होकर भद्राश खड्ड में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खड्ड से निकाला। बताया जा रहा है कि पांडाधार में शिव मंदिर के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा गायब हो गया है। भूस्खलन के बाद सोमवार रात को यहां कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। मृतकों की पहचान वीर सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह गांव वनोला ननखड़ी, हिम्मत सिंह पुत्र सवीर दास व रतन सिंह पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है। सड़क धंसने से कटा 18 पंचायतों का संपर्क भूस्खलन के चलते ननखड़ी तहसील की 18 पंचायतों का रामपुर और शिमला दोनों से सड़क संपर्क कट गया है। भारी बारिश के कारण शरण ढांग के समीप सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। यातायात ठप होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला जिले की ननखड़ी तहसील के शरण ढांक में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
गाजियाबाद। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर कॉरिडोर पर रैपिडेक्स ट्रेनों के दौड़ने के बाद अब दिल्ली में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली सेक्शन में बनी सुरंग में एनसीआरटीसी ने ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही न्यू अशोक नगर से खिचड़ीपुर रैंप के बीच एलिवेटेड सेक्शन पर भी करीब दो किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाकर तैयार कर लिया गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि आनंद विहार भूमिगत स्टेशन में ट्रैक स्लैब बिछाए जा रहे हैं। स्टेशन के अप और डाउन दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रैक बिछाने के साथ-साथ सुरंग में काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर दो सुरंग बनाकर करीब एक महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी। न्यू अशोक नगर स्टेशन से खिचड़ीपुर स्थित सुरंग रैंप के बीच के एलिवेटेड हिस्से पर अप और डाउन लाइन के लिए पांच किलोमीटर ट्रैक बनाया जाना है। इसमें दो किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा चुका है। सुरंग और एलिवेटेड सेक्शन को आपस में जोड़ने के लिए बनाए जा रहे रैंप का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही दिल्ली सेक्शन का अंडरग्राउंड हिस्सा एलिवेटेड हिस्से से जुड़ जाएगा। दिल्ली सेक्शन के सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार स्टेशन का मुख्य ढांचा बनकर तैयार हो गया है। प्लेटफार्म और कॉनकोर्स लेवल का निर्माण भी अंतिम चरण में है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि देश में पहली बार ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उच्च क्षमता वाले ब्लास्टलेस ट्रैक स्लैब बनाए जा रहे हैं। इन स्लैब में उच्च गुणवत्ता वाली कंक्रीट का इस्तेमाल किया जाता है और यह लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। इन्हें कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसकी वजह से रखरखाव में लागत भी कम आती है। उन्होंने बताया कि निर्माण साइट पर बनाकर इन स्लैब को ट्रकों और ट्रेलरों के जरिए सुरंग में लाकर बिछाया जा रहा है। ट्रेनों की रफ्तार से होने वाले कंपन को कम करेगा मास स्प्रिंग सिस्टम सुरंग के भीतर तेज रफ्तार ट्रेनों के चलने से होने वाले कंपन को कम करने के लिए मास स्प्रिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपन को कम करने के लिए सुरंग की सतह पर कंक्रीट की परत बिछाई गई है। इस परत पर मास स्प्रिंग शीट बिछाई जाएगी और उसके ऊपर ट्रैक बिछाया जाएगा। इस सिस्टम के कारण ट्रेनों के चलने से होने वाले कंपन को काफी हद तक कम किया जा सकेगा और 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर भी यात्रियों की सुरक्षा और उनके आराम को सुनिश्चित किया जा सकेगा। ट्रैक स्लैब बिछ जाने के बाद ट्रैक्शन (ओएचई) लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स में लगातार हो रही कमी को लेकर सोमवार को चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल 23,000 फॉलोअर्स की गिरावट आई है और स्पष्टीकरण के लिए एलोन मस्क के सोशल मीडिया पर पहुंचे। थरूर ने ट्वीट करते हुए ट्विटर अकाउंट पर इस साल धीमी गति से लेकिन लगातार फॉलोअर्स की कमी देखी गई है, जो आज 8.495 मिलियन के शिखर से 8.472 हो गया है। इसके लिए ट्विटर इंडिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का प्रयास विफल रहा है। क्या ट्विटर अपना ग्राहक आधार ख़त्म कर रहा है? यदि हां, तो एक झटके के बजाय हर दिन क्यों? या क्या अधिक से अधिक लोग अपने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर रहे हैं? मेरा मानना है कि हमें जानने का अधिकार है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अन्य लोगों ने भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की, कुछ विपक्षी नेताओं ने भी गैर-सत्तारूढ़ सरकारी सदस्यों से संबंधित सोशल मीडिया खातों में हेरफेर का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी के ही नेता संजय निरुपम ने एलन मस्क को टैग करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। संजय निरुपम ने कहा कि भारत में ये आम बात हो गई है. विशेष रूप से विपक्षी पक्ष के खातों के साथ, यह हो रहा है। हालांकि थरूर के सवाल पर ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, फॉलोअर्स में वास्तविक गिरावट के अलावा, फॉलोअर्स और जुड़ाव में गिरावट के संभावित कारण ये भी हो सकते हैं। एलन मस्क ट्विटर के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इसे टेक ओवर करने के बाद से प्लेटफॉर्म में बदलाव किए हैं, वे इसे ‘फ्री स्पीच’ के लिए सबसे अच्छा मंच बनाना चाहते हैं।