November 6, 2024
चित्र संख्या 004

नानपारा /बहराइच l स्थानीय सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल की इंग्लिश मीडियम शाखा एस.एस.एम. जे.एच.एस. में शुक्रवार को आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक अतुल चन्द श्रीवास्तव रहे उन्होंने सभी मेधावियों का उत्साह वर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। पंचम की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने सभी मेधावियों को प्रमाणपत्र व मेडल दिया। जिसमें नर्सरी में प्रिंस प्रथम, स्वीटी द्वितीय, फैजान तृतीय, एलकेजी में राधिका देवी प्रथम, अर्श खान द्वितीय, रय्यान अली तृतीय, यूकेजी मे जिकरा प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, निगहर खान तृतीय, फस्ट मे अभिषेक कुमार प्रथम, ज़िया फात्मा द्वितीय, करण सिंह तृतीय, सेकेंड मे ईशा चौरसिया प्रथम, चित्रा चौरसिया द्वितीय, ओमीका तृतीय, थर्ड में कुनाल प्रथम, दानिश द्वितीय, सूची वर्मा तृतीय, फोर्थ में उमंग गुप्ता प्रथम, फराज मसूरी द्वितीय, इशिता नाग तृतीय, फिफ्ट में हर्ष जायसवाल प्रथम, समर जायसवाल द्वितीय, पंछी गुप्ता तृतीय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुधाकर श्रीवास्तव, भव्यता रस्तोगी, फरहीन खातून, रिमझिम जायसवाल, सिमरन जायसवाल, अंजना जायसवाल, सना कौसर, शबीना मिर्जा, हरीश कुमार, संजना श्रीवास्तव, रुकसार, शूबी, रोशनी, शबनूर ,दीपक सिंह, सहित अभिवावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *