September 10, 2024

नानपारा/बहराइच l राम लीला चबूतरे पर चित्रांश परिवार द्वारा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर गई। मुख्यातिथि नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष पांडे रहे। इस अवसर पर चित्रांश परिवार के लोगो को अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। पुरोहित ने संवत पढ़कर सुनाया। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
इस मौके पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए। आशीष पांडे ने उपस्थित लोगों से आपस में प्रेम बांटने का आह्वान किया। कहा कि सभी को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए।कार्यक्रम को जयदिश श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, आनन्द कुमार श्रीवास्तव,अजय गुप्ता, सहित अन्य ने सम्बोधित किया। इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, चतुर्भुज सहाय, अतुल चन्द्र श्रीवास्तव सोनू श्रीवास्तव,, आत्म प्रकाश, विवेक श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव आदर्श श्रीवास्तव , अजय श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, गुलाब श्रीवास्तव, सहित अन्य मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *