November 6, 2024
IMG-20240312-WA0874

गाजीपुर। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने, रमजान माह व आगामी लोकसभा चुनाव पर सतर्कता के दृष्टिगत आज 12 मार्च को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। गस्त के दौरान महोदय द्वारा शहर के आम जनमानस से संवाद किया गया जिसमे लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के सकारात्मक पक्ष से अवगत कराते हुए उक्त परिप्रेक्ष्य में किसी भी तरह के अफवाहों का प्रचार प्रसार न करने व सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। यह रूट मार्च पुलिस चौकी विशेश्वरगंज से शुरू होकर खोवामंडी, रजदेपुर, टाउनहॉल, चीतनाथ, नखास, खुदाईपूरा, एमएएच इंटर कॉलेज के रास्ते कोतवाली पहुँचकर समाप्त हुआ। दौरान रुट मार्च अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स व केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *