November 24, 2024
download (30)

कानपुर: रामा अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी…डेंटल कॉलेज में किया शिफ्ट, रेस्क्यू जारी

कानपुर
मरीजों को कानपुर विश्वविद्यालय के पास लखनपुर स्थित राम डेंटल कॉलेज में शिफ्ट किया रहा है। दर्जनों मरीजों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। मौके पर एक दर्जन के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना स्थित रामा अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर ओपीडी में करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि जिस फ्लोर पर आग लगी है…उस फ्लोर पर नेत्र, त्वचा और ईएनटी विभाग की ओपीडी चलती है।

आग आपथर्मोलाजी विभाग के डॉर्क रूम में लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। थोड़ी ही देर में ओपीडी में आए मरीजो में भगदड़ मच गई। आग पर काबू होता न देख अस्पताल में भर्ती सैकड़ों मरीजों को आनन फानन में अस्पताल से निकाल बाहर खुले में लाया गया।

इसके बाद दर्जनों एम्बुलेंस लगाकर मरीजों को कानपुर विश्वविद्यालय के पास लखनपुर स्थित राम डेंटल कॉलेज में शिफ्ट किया रहा है। दर्जनों मरीजों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। मौके पर एक दर्जन के करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *