November 24, 2024
download (1)

IAF: भारतीय वायुसेना के बेड़े में बढ़ेगा यह खास ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, जानें किस देश से लाया जा रहा यह विमान
, नई दिल्ली
देश
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सेविले में एयरबस द्वारा निर्मित पहला सी-295 परिवहन विमान हासिल करेंगे। भारतीय वायुसेना ने 56 ऐसे विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारतीय वायुसेना लगातार अपने बेड़े को बढ़ाती जा रही है। साथ ही वो इस बात पर भी जोर दे रही है कि उसके बेड़े में शामिल होने वाले किसी भी तरह के विमान देश में ही बनाए गए हों। इसी क्रम में, अब देश की वायुसेना के पास जल्द सी-295 परिवहन विमान (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) मौजूद होगा।

विमान के लिए वडोदरा क्यों खास
दरअसल, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सेविले में एयरबस द्वारा निर्मित पहला सी-295 परिवहन विमान हासिल करेंगे। बता दें, भारतीय वायुसेना ने 56 ऐसे विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से 16 विमान स्पेन में बनेंगे। वहीं अन्य 40 को गुजरात के वडोदरा में एयरबस-टाटा का संयुक्त उद्यम बनाएगा।

इस माह के अंत में बेड़े में शामिल होने की उम्मीद
इससे पहले रक्षा अधिकारी ने बताया था कि वायुसेना प्रमुख बुधवार को सेविले स्थित एयरबस संयंत्र में पहला विमान हासिल करेंगे। वहां एक समारोह के बाद विमान भारत के लिए उड़ान भरेगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में हिंडन वायुसेना केंद्र में एक समारोह में इस विमान को सेवा में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *