May 20, 2024
जनता से उन्होंने कहा अतिशीघ्र होगा हर समस्याओं का समाधान, नहीं रह जाएगी कोई समस्या
भदोही। नगर के वार्ड 4 गंगापुर पकरी में गए नगर पालिका परिषद भदोही के चेयरमैन पति डॉ.मो.अतहर अंसारी वहां पर पहुंचकर एक सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद वहां की महिलाओं ने उनसे गांव के ही एक और सड़क के बनाने की डिमांड कर दी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति श्री अंसारी उन महिलाओं के साथ उक्त सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। सड़क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वहां की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बारे में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नरगिस अतहर से बात की जाएगी। प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया जाएगा और बहुत जल्द ही इस सड़क को बनवाने का काम किया जाएगा। श्री अंसारी ने कहा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जो भी सड़क जर्जर है या फिर वह सड़कें जिसको अभी तक बनवाने का काम नहीं किया गया है। ऐसे एक- एक जर्जर सड़कों व अभी तक जो सड़क नही बनाई गई है उन सभी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा और आगे भी कराया जाएगा। उसे बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के चेयरमैन द्वारा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी काम नहीं किया गया। अगर काम किया गया होता तो इतनी समस्याएं नहीं होती। हालांकि नगर पालिका परिषद चेयरमैन नरगिस अतहर का पूरा प्रयास है कि सभी 28 वार्डो का कायाकल्प कर उसे सुंदर बनाया जाए। जिस पर उनके द्वारा काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में वह नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मोहल्लों के लोगों को दिखाई देने भी लगेगा। श्री अंसारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। बड़े ही तेजी के साथ इस पर काम चल भी रहा है। जनता खुद तुलना कर रही है कि पहले कैसे काम होता था और अब किस तरह से काम हो रहा है। हो रहे कार्यों से जनता भी संतुष्ट है और इस पर नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों के सभासदों का भी चेयरमैन को भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों की समस्याओं को खत्म करने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन इसके लिए समय का इंतजार करना होगा। बाकी जो भी समस्याएं हैं वह लोग मिलकर बता सकते हैं। उसका समाधान किया जाएगा। वहीं लोगो ने श्री अंसारी का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *