May 20, 2024
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बैठे एक दिवसीय उपवास पर
मोदी सरकार पर लगाम गया तानाशाही बरतनें का आरोप
बिजली का कनेक्शन काटे जाने पर भड़के, आंदोलन की दी चेतावनी
भदोही। आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को महात्मा गांधी पार्क ज्ञानपुर में देश में मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही, प्रदेश में योगी सरकार की बिजली व किसानों के प्रति तानाशाही फरमान और उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ एक दिवासीय उपवास रखा। जहां पर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सांसद संजय सिंह को मोदी सरकार के तानाशाही और निरंकुश्ता के खिलाफ लड़ने की शक्ति के लिए हम लोग कामना करते हैं। मोदी सरकार चाहे जितना भी जुर्म आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर कर लें। आम आदमी पार्टी के नेता मरना मंजूर करेंगे। लेकिन उनके आगे झुकना मंजूर नहीं करेंगे। भदोही का हर कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है। कहा कि प्रदेश में ऊर्जा मंत्री का
ओटीएस स्कीम लागू करने से पहले एक बयान आया था कि बिजली विभाग के कर्मचारी किसी का भी कनेक्शन काट नहीं सकते हैं। लेकिन इस समय जिले में बिजली विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को डरा धमका के उनका बिजली का कनेक्शन काट रहे हैं। आगे से किसी के बिजली कनेक्शन को कांटा गया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। वहीं जिले में किसानों की समस्या गेहूं की बुवाई के समय से ज्यों कि त्यों बनी हुई है। महंगे दामों पर किसानों को डीएपी की खरीदारी करना पड़ रहा है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, मनोज गुप्ता, इजहार अहमद, रामप्रकाश मिश्र, राजधर बिंद, विनय बिंद, पवन सिंह, राजीव पाल ओमप्रकाश तिवारी, रोशन अली, सरताज, वीरेंद्र गुप्ता, बैजनाथ सरोज, संजय रावत, अरविन्द सरोज, शिवकुमार मौर्य, अरविन्द संदीप यादव,श्यामसुंदर मौर्या, मनीष यादव, जावेद अहमद, सादिक अंसारी, सभाजीत मौर्या, वरुण यादव संगम आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *