चौतीसवीं वाहिनी पीएसी भुुल्लनपुर में आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर पाँच सौ जवान व उनके परिजनों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ
वाराणसी चौतीसवीं वाहिनी पीएसी भुुल्लनपुर वाराणसी के परिसरीय चिकित्सालय में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में जनपद वाराणसी के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से प्रात: नौ बजे से शाम पाँच बजे तक विशाल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुशल एवं अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल द्वारा वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों हेतु निशुल्क परामर्श,नि:शुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल द्वारा विशेष रूप से हृदय रोग,प्रसूति शास्त्र,कैंसर रोग,न्यूरोलॉजी,यूरोलॉजी,नेत्र परीक्षण,हड्डी व ट्रामा,जनरल सर्जरी,पाली ट्रामा,जनरल फिजिशियन,संपूर्ण दंत चिकित्सा,उत्कृष्ट मॉड्यूलर ओटी,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,एवं सभी प्रकार की हार्ड एवं सर्जिकल प्रोसीजर्स की जांच की गई।उपरोक्त जांच हेतु डॉक्टरों की पैनल ने ईसीजी जांच मशीन,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर जांच मशीन,आंखों की जांच,ब्रेस्ट एग्जाम,यूरो फ्लोमेट्री,पल्स ऑक्सीमीटर,वेलस्कोप,दंत विभाग,प्राथमिक कैंसर की जांच हेतु नई तकनीकि की मशीनों द्वारा जांच की प्रक्रिया संपादित की गई।इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल लगभग पाँच सौ की संख्या में जवान व उनके पारिवारीजन नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श,जांच एवं निशुल्क दवा से लाभान्वित हुए।आयोजित शिविर में निजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसबी सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर और माउथ कैंसर की सबसे आधुनिक मशीनों से जांच संपादित किया जा रहा है।डॉक्टरों के पैनल में डॉ विशाल सिंह,प्रोजेक्ट हेड यशु विश्वास,डॉ विनीत यूरोलॉजी,डॉ मोनिका डेंटल,डॉ अनामिका गाइनो,डॉ एचएन सिंह आई स्पेशलिस्ट,डॉ यूपी शाही कैंसर रोग स्पेशलिस्ट,डॉ विशाल ऑर्थोलॉजिस्ट,डॉ भास्कर जनरल मेडिसिन,डॉ विवेकानंद एनेस्थीसिया एवं मैनेजर प्रदीप जी उपस्थित रहे अन्य स्टाफ में सौरभ,पीके,दीपक,अनुराधा,अनिल, मनीष,डॉ आरपी सिंह जनरल मेडिसिन उपस्थित रहे।वाहिनी अधिकारियों में सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव,शिविरपाल अजय प्रताप सिंह,सहायक शिविरपाल विन्ध्यवासिनी पाण्डेय,सूबेदार मेजर गोपाल जी दुबे,सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।अंत में डॉ राजीव नारायण मिश्र,आईपीएस सेनानायक,चौतीसवीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की समस्त टीम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।