तेज हवा और चक्रवात से किसान हुआ बेहाल
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाज़ीपुर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर गांव में सोलर पैनल से चलने वाला पंपसेट बीती रात आंधी और तूफान से छात्रिग्रस्त हो गया जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है ख़बर है की भड़सर लीलापुर गांव निवासी लालजी राम पुत्र स्वर्गीय निरंजन राम के द्वारा सौर ऊर्जा से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया गया था जिससे खेती बाड़ी कर जीवकोपार्जन से परिवार की गृहस्ती चलती थी वही सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपसेट से बिजली बिल देने से लोगों को मुक्ति भी मिलती वहीं रविवार की आधी रात को आए तूफान ने वीडियो क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में खूब तबाही मचा दी तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ों के टूटकर एचटी लाइन पर गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई कई स्थानों पर बिजली के खंभ तार टूट कर गिरने से अधिकांश इलाकों में रात भर बिजली गुल रही