भारत में कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन गाड़ियां ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनके बेस वैरिएंट में अन्य वैरिएंट्स के मुकाबले में काफी कम फीचर्स दिए जाते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसी पांच गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं। जिनके बेस वैरिएंट से ही बेहतरीन फीचर्स मिलने शुरू हो जाते हैं।
होंडा सिटी
होंडा की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान के तौर पर सिटी को ऑफर किया जाता है। इसके बेस वैरिएंट से ही बेहतरीन फीचर्स मिलने शुरू हो जाते हैं। इसके बेस वैरिएंट में स्लोपिंग रूफ, ब्लैक आउट ग्रिल, एलईडी हैडलैंप, मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल सीट्स, ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 11.57 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
एमजी एस्टर
एमजी की ओर से एस्टर को एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इसके बेस वैरिएंट में एलईडी डीआरएल, रियर स्पॉयलर, 16 इंच व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, सॉफ्ट टच, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 10.82 लाख रुपये से हो जाती है।
मारुति जिम्नी
मारुति की ओर से कुछ समय पहले ही जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में ही काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। कंपनी की ओर से इसके बेस वैरिएंट में हैलोजन हैडलैंप, ब्लैक्ड आउट बंपर, रियर वाइपर, चार एयरबैग, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, सात इंच का इंफोटनेमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, पावर विंडो जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
स्कोडा कुशाक
स्कोडा की ओर से भी कुशाक को बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 16 इंच व्हील, हैलोजन हेडलाइट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, छह स्पीकर और स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति इनविक्टो
मारुति ने कुछ समय पहले ही इनविक्टो को लॉन्च किया है। इस एमपीवी के बेस वैरिएंट में डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये है।