May 7, 2024
पीलीभीत
जिले की पांचों गन्ना विकास परिषद के गांव-गांव 20 जुलाई से गन्ना सट्टा प्रदर्शन चल रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना विकास परिषद मझोला के गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रदर्शन में मौजूद गन्ना किसानों को यूनिक कोड के बारे में जानकारी दी।
बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत खुशी राम भार्गव ने गन्ना विकास परिषद मझोला के ग्राम डंडिया मे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया l निरीक्षण के समय उपस्थित किसानो को गन्ना पर्वेक्षक ने गोसवारा पढ़कर सुनाया l किसानो को 63 कॉलम की सूचनाएं पढ़कर सुनाई गयी l डंडिया गांव मे 350 आपूर्तिकर्ता गन्ना किसान है l किसानो से अनुरोध किया गया कि वह सभी सूचनाएं देख ले और अपना यूनिक कोड लिख ले या याद कर ले। सीजन 2023-24 में यूनिक कोड से गन्ना खरीद होंगी l एस एम एस गन्ना पर्ची यूनिक कोड से ही जारी की जायेगी l प्रदर्शन में दिखाई जा रही सूचनाएं सही है तो गन्ना पर्वेक्षक को अवगत करा दे l कोई कमी है तो लिखित रूप मे गन्ना पर्वेक्षक को दे दे l गन्ना रकबा,पेड़ी पौधा, मोबाइल नंबर, बेसिक कोटा अवश्य जाँच कर ले l 20 जुलाई से पूरे जनपद मे सट्टा प्रदर्शन का कार्य चल रहा है  जो कि 30 अगस्त तक चलेगा l 1315 गन्ना ग्रामो के ढाई लाख किसानो से गन्ना विभाग के कर्मचारी सम्पर्क करेंगे l  अब तक 150 गॉंवो मे सट्टा प्रदर्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है l इस दौरान चीनी मिल एवं गन्ना विकास विभाग के सर्वे कर्मी गांव गांव जाकर गन्ना किसानो को सर्वे सम्बंधित अभिलेख दिखाएंगे l निरीक्षण के दौरान पीलीभीत चीनी मिल के जीएम केन, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मझोला, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति मझोला,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, चीनी मिल व गन्ना विभाग के गन्ना पर्वेक्षक, गन्ना किसान सचिन, अनिल, बाबूराम, सुनील, हरीश, अखिलेश सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *