बिलसंडा :
कस्बा बमरोली से बीते रबिबार को दो दर्जन कांवड़ियों का जत्था भोलेनाथ के जलाभिषेक को मां गंगा के घटिया घाट से जल भरने को फर्रुखाबाद रबाना हुआ।जिसमे सात वर्षीय नन्हा भक्त प्रखर भी शामिल है।जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है।वह जिस शहर या गांव से पैदल कांवर लेकर जब गुजरता तो महिला,पुरुष,बूढ़े,बच्चे हर कोई उसकी हिम्मत की दाद देते हुए छोटी सी उम्र में अनूठी श्रद्धा और भक्ति देख कायल दिखे।
महंत संजय शर्मा के नेतृत्व में गए श्रीराम कांवरमंडल के 24 सदस्यीय जत्थे में सात वर्षीय प्रखर शर्मा,कस्बे के ही अधिवक्ता शैलेश शर्मा का पुत्र है।जो बिलसंडा के हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा दो का छात्र है।स्कूल के प्रबंधक विक्रमनरेश जायसवाल,डा.गौरव शुक्ला व प्रधानाचार्य असीम जौहरी ने भी होनहार बच्चे के जज्बे की दाद दी।जत्थे में शामिल सभी भक्त 140 किमी की यात्रा कर आज गांव तिलसंडा हसौआ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
जत्थे में शैलेश शर्मा एडवोकेट,संजय शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,अखिलेश शर्मा,अनुभव शंखधार,अरुण शंखधार,सुमित शर्मा,सुचित शर्मा, विनीत शर्मा,संदीप मिश्रा,अमन शर्मा, मनोज शर्मा,अनूप शर्मा,सच्चिदानंद मिश्रा,अनमोल मिश्र,शरद शर्मा शामिल हैं।