November 22, 2024
unnamed (2)
पहल टुडे न्यूज़
*अमृतपुर । फर्रुखाबाद*
अमृतपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडरी सारगपुर के मजरा करनपुर घाट में गरीबों को नहीं मिले आवास झोपड़ी में रहने को मजबूर गंगा आई उफान झोपड़ियों में घुसा पानी ग्रामीणों को सोने तक नहीं कराई उचित व्यवस्था । ग्रामीणों की झोपड़ियों में भरा पानी राजरानी पति सुखराम उम्र लगभग 65 वर्ष अपने पांच पुत्रों के साथ झोपड़ी में रहकर गुजर बसर कर रही है वहीं पांचों पुत्रों की शादी भी हो चुकी है उनके नन्हे मुन्ने बच्चे भी हैं जो कि सरकार की तरफ से अभी तक एक भी आवास मुहैया नहीं कराया गया । जबकि पीड़ित झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर हैं और आई गंगा में बाढ़ का पानी भी झोपड़ी में घुसा सोने तक की प्रशासन ने नहीं कराई व्यवस्था । साथ ही साथ संगीता देवी पत्नी रामगोपाल को भी आवाज नहीं मिला यहां भी अपने बच्चों को लेकर झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं और इनकी भी झोपड़ी में गंगा का पानी घुसा । वही ग्रामीणों ने आवासों में धांधली का आरोप लगाया है उनके द्वारा बताया गया कि जो पात्र हैं उनको आवाज नहीं दिए गए जो लोग अपात्र हैं उनको आवास मुहैया करा दिए गए इस पर सरकार ध्यान दें और हम गरीब असहाय लोगों को आवास मुहैया कराने का कष्ट करें । नहीं तो इसका जवाब आने वाले वर्ष 2024 में योगी सरकार पर असर दिखाई देगा । वही आपको बताते चलें कि गंगा व रामगंगा तेजी से उफान पर हैं और लगातार तराई क्षेत्रों के गांवों में पानी घुस रहा है जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में है और कुछ ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी भी घुस गया जिससे उनके सोने के लिए भी शासन प्रशासन ने उचित व्यवस्था नहीं कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *