मऊ मे मेडिकल कालेज खुलने से ब्राम्हण समाज हुआ प्रफुल्लित

0 minutes, 0 seconds Read
बृजेश मिश्र, पहल टुडे
मेडिकल कालेज की सौगात दिलाने वाले श्री मनीष राय को गुरूजनो ने  दिया अपना आर्शीवाद दिया
 अपने गुरुजनों द्वारा तिलक चंदन लगाकर तथा अंगवस्त्र पाकर श्री राय हुए गदगद।
मऊ:, जनपद को मेडिकल कालेज का सौगात दिलाने वाले अपने शिष्य डॉक्टर मनीष राय को गुरुजनों ने रविवार को तिलक चंदन लगाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित कर आर्शिवाद प्रदान किया।
कहा कि पढ़ाई के समय से कुछ अलग करने की चाह रखने वाले डा. मनीष कुमार राय ने आज स्व. कल्पनाथ राय की कमी की सोच पूरा करते हुए लंबे अर्से बाद मेडिकल कालेज के रूप में एक सौगात दी है। ब्राह्मण विकास परिषद के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में डीएवी इंटर कालेज के शिक्षक रहे व परिषद के संरक्षक रामजी उपाध्याय, विजयशंकर तिवारी, जिलाध्यक्ष ऋषिकेष पांडेय व मंत्री संजय कुमार त्रिपाठी ने डा. मनीष को सम्मानित करने के साथ ही जल्द से जल्द मेडिकल कालेज शुरू करने की शुभकामनाएं दी। कहा कि मेडिकल कालेज खुलने से उस क्षेत्र का संपूर्ण विकास होने के साथ ही जनपद के नौजवानों के हाथों में रोजगार मिलेगा तथा लोगों को अपना इलाज कराने के लिए लखनऊ दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। और लोग अपने घर में ही गंंभीर से गंभीर बिमारियों का भी इलाज आसानी से करा सकेंगे। जिलाध्यक्ष ऋषिकेष पांडेय ने कहा कि डा. मनीष को मेडिकल कालेज मिलने से शिक्षक गण काफी प्रसन्न हैं। कहा कि हमारे पढ़ाए छात्र जब भी किसी बड़े पर चयनित होते हैं या कोई बड़ा काम करते हैं तो उनके माता पिता के बाद सबसे ज्यादा उनके गुरुजनों को ही होती है। इस दौरान राजीव राय, रोहित सिंह, सीए अनिल श्रीवास्तव, जयदीप राय आदि शामिल थे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *