नौनिहालों को लोकतंत्र और चुनाव का मतलब समझाने के उद्देश्य से कंपोजिट स्कूल जोगापुर में 18 जुलाई को क्लास मॉनिटर और बाल सभा के अध्यक्ष, सचिव सहित अनेक पदों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने सोमवार को हुई दक्षता भाषण प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। वोटरों के बीच जाकर चिकनी चुपड़ी बातों से उनको अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर वोट डालने वाले वोटरों की सूची बाल चुनाव कार्यालय द्वारा नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई। साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। साखी, कृष्ण कुमार, आर्यन, निखिल, अंकित समेत सभी उम्मीदवारों की मंगलवार को कठिन परीक्षा होगी। बाल निर्वाचन अधिकारी लाजू विश्वकर्मा ने बताया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी। इसके लिए बाल फोर्स और बाल अधिकारी चुनाव पर नजर रखेंगे। मतदान के फौरन बाद वोटों की गिनती कर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। विजई प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।