अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव हरपालपुर कोला सोता में रामगंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ने से हो रहे कटान की खबर को दैनिक भास्कर समाचार पत्र के अमृतपुर तहसील संवाददाता रामू राजपूत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर शासन प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे अमृतपुर तहसील दार कर्मवीर सिंह ने ग्रामीणों को हरसंभव शासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया । वहीं ग्रामीणों ने एक नाव की तहसीलदार से मांग की है और तहसीलदार ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए वहीं ग्रामीणों को तहसीलदार अमृतपुर के द्वारा बताया गया कि आप लोग समय समय पर जलस्तर को देखते रहें और सुरक्षित स्थान पर जल को देखते हुए पहुंचते रहे अन्य किसी समस्या को आने पर क्षेत्रीय अधिकारियों को अवगत कराएं । वहीं ग्रामीणों ने मीडिया बंधुओं को बुलाकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कराया उसके बाद शासन प्रशासन ने उस खबर पर गहनता से संज्ञान लिया और मौके पर तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर ने पहुंचकर ग्रामीणों को हर संभव शासन प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है वही लगातार गंगा व राम गंगा में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे कुछ गांव ऐसे हैं जो कटान की कगार पर हैं ।