April 28, 2024
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने आज श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को देखते हुए रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में राजकीय विमानन विभाग द्वारा कल अमावस्या मेला के दौरान तीर्थयात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने के लिए वायुयान उपलब्ध कराया गया है तथा जिला प्रशासन द्वारा पुष्प की व्यवस्था कराई गई है जो कल मौसम के अनुसार तीर्थ क्षेत्र में पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की राम घाट एवं परिक्रमा मार्ग तथा पूरे मेला क्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था कराएं मेला क्षेत्र में कोई भी अन्ना पशु ना घूमने पाए यह भी सुनिश्चित किया जाए, तथा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग में अच्छी प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए, अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था जारी रखें कहीं पर अगर कोई समस्या है तो उसे आज ही तत्काल ठीक करा लिया जाए। उन्होंने परिक्रमा मार्ग खोही खोया पाया केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरा के डिवाइस रिकॉर्डर की भी चेकिंग की।
मेला परिक्षेत्र निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह,ट उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, उपजिलाधिकारी श्री राम जन्म यादव,राकेश कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी लालजी यादव, सहायक अभियंता सिंचाई गुरुप्रसाद, अवर अभियंता नगर पालिका संतोष सिंह राठौर, चौकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग प्रवीण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *