May 13, 2024

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक *21.04.2024* को थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 175/24 धारा 307 भादवि* से सम्बन्धित अभियुक्त को आज दिनांक *27.04.2024* को चौकिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान घटना मे संलिप्त *02* व्यक्तियों *अक्षय कुमार व छोटू कुमार को समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया* । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अक्षय़ कुमार की जामा तलाशी से *01 अदद अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP61BJ2059 काले रंग की अपाचे* बरामद हुआ । जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण
पूछने पर अभियुक्त अक्षय कुमार द्वारा बताया गया कि मै और छोटू कुमार आपस मे अच्छे दोस्त है । कुछ दिन पहले छोटू कुमार ने कहा था कि बकराबाद के प्रधान संजय बिन्द हमारे गांव के प्रधान की मदद करते है जिससे हमारे गांव के प्रधान हमारे पिता के नाम पट्टे की जमीन खारिज कराने के लिए मुकदमा कर दिये है । इसलिये इनको रास्ते से हटाना है । तब से हम लोग संजय प्रधान के मारने के लिए योजना बनाये और संजय प्रधान आने जाने के रास्ते को पता करते रहे । जब दिनांक 21.04.2024 को पता चला कि संजय प्रधान खानपुर पोखरे के पास सतिमाता मंदिर पर किसी काम से गये है और वहां से मोटर साइकिल से निकल रहे है , तब हम लोग हाइवे से उतर कर जैसे ही पोखरे के पास पहुचे तो उस व्यक्ति को सतिमाता मंदिर की तरफ से पोखरा के कोने पर पहुचा तो उसे मै संजय प्रधान समक्ष कर अपने पास लिये पिस्टल से गोली मार दिया और हम दोनो लोग वहा से अपाचे मो0सा0 से भाग गये । दूसरे दिन हम लोगो को पता चला कि जिसे हम लोग गोली मारे थे वह संजय प्रधान नही थे बल्कि दूसरे संजय को गोली लगी थी । इस बात का समर्थन छोटू कुमार द्वारा भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *