जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गर्भ में लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक के लिए पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद में एक माह तक विशेष अभियान व 200 से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य चौपाल लगाने के निर्देश दिए।बुधवार को जिला सभागार में डीएम अभिषेक रूहेला ने गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी-पीएनडीटी) अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक ली। इस दौरान पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में जल्द एक माह का विशेष अभियान संचालित करने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ. आरसीएस पंवार, सीएमएस डॉ. बीएस रावत, डॉ. दानिश जमाल, डाॅॅ. खुशबू पुजारी, विधिक सलाहकार पमिता थपलियाल, रेणुका समिति के अध्यक्ष संदीप उनियाल, रेडक्रास समिति के सचिव शैलेंद्र नौटियाल, जिला समन्वयक गिरीश व्यास आदि रहे।