October 2, 2023

 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रशिक्षण महानिदेशालय के आदेश पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 से बढ़ाकर 23 जुलाई तक कर दी गई है। आईटीआई फलसीमा के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ने बताया कि आवेदन तिथि बढ़ने से व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।ज्ञान बढ़ाने के लिए करें सोशल नेटवर्क का उपयोग
नांदी फाउंडेशन की ओर से सोमेश्वर महाविद्यालय में कौशल विकास शिविर आयोजित किया गया। इसके चौथे दिन फाउंडेशन की विशेषज्ञ दीपा महर्षि ने विद्यार्थियों को ईमेल, सोशल मीडिया के सदुपयोग की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी ने बताया कि विद्यार्थी बेहतर ढंग से समझने और विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं। संयोजक डॉ. अमिता प्रकाश ने भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *