May 7, 2024
विजय कुमार यादव, पहल टुडे
मऊ में लगातार हो रही भारी बारिश से टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। टमाटर और अदरक के दाम तो आम लोगों को रुला ही रहे हैं। इसी के साथ अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। लगातार हरी सब्जियों के दामों में आ रही तेजी से लोग परेशान हैं। परवल से लेकर हरा मिर्चा, नेनुआ व भिंडी तक के दामों में तेजी आई है। पिछले दो हफ्तों से सब्जियों में लगातार तेजी बनी हुई है। जिससे गृहणियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
बारिश के कारण हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल जारी है। फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर, हरा मिर्चा व अदरक जहां लोगों की जेब ढीली कर रहे हैं, वहीं परवल से लेकर नेनुआ, भिंडी तक में भी तेजी आई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पैदावार और आयात कम होने व मंडी में मौसमी सब्जियों की मांग अधिक होना महंगाई की प्रमुख वजह है।
बारिश के कारण पिछले करीब 10-15 दिनों से सब्जियों के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। पहले टमाटर और फिर अन्य सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लोग महंगाई के कारण एक किलो की जगह 250 ग्राम व आधा किलो ही सब्जी खरीद रहे हैं। ऐसे में सब्जियां नहीं बिकने के कारण खराब हो रही हैं। जिससे सब्जी विक्रेता भी कम मात्रा में सब्जियों को मंगा रहे हैं।फुटकर सब्जी विक्रेता पवन ने बताया कि बारिश के सीजन में सब्जियां काफी खराब होती हैं। इसलिए दाम बढ़ गए हैं। सब्जियां खेत से ही महंगी मिल रही हैं। बारिश के दौरान सभी सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। इस वर्ष बढ़ोतरी अधिक हुई है। वर्षा से किसानों को काफी नुकसान होता है । जितनी मात्रा में सब्जी मंडी में पहुंचनी चाहिए उतनी मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए मजबूरी में सब्जियां महंगी खरीदकर महंगी ही बेचनी पड़ रही है।
सब्जी मंडी में सब्जी खरीदार अभिषेक सिंह बताते हैं कि पहले जब हम आते थे तो सब्जियों की दुकानें सजी मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। मंडी में सब्जियां बहुत
कम देखने को मिल रही हैं। सब्जियों का दाम सुनकर तो दिमाग काम करना बंद कर दे रहा है। स्थिति यह है कि जो टमाटर 20 से 40 रुपये प्रति किलो मिलता था वह आज 120 से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि सब्जियों का भाव जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है। टमाटर तो कम खाया जाता है लेकिन अन्य हरी सब्जियां लौकी, कोहड़ा, परवल, भिंडी, तुरई भी बहुत महंगी हो गई है। सभी सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपये बढ़ गए हैं। घर से 100-200 रुपये लेकर निकले थे लेकिन आधी सब्जी भी नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *