July 27, 2024
 गाज़ीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 जुलाई की दोपहर 12 बजे सैदपुर होते हुए बहरियाबाद रायपुर मार्ग से हथियाराम मठ पर पहुंचेंगे। मंगलवार को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज, डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह सहित जिले के तहसील के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा और बैठक कर दिशा- निर्देश जारी किया। हथियाराम मठ पहुंचकर संघ प्रमुख बुढ़िया माता का दर्शन करने के बाद विश्राम करेंगे। चतुर्मास अनुष्ठान के पूजा- पाठ शामिल होंगे। शाम पांच बजे शिव संकल्प संवाद में प्रतिभाग करेंगे, साथ ही रात्रि निवास करेंगे। दूसरे दिन 20 जुलाई की सुबह नौ ग्रह वाटिका की स्थापना मंगलभवन के पास करेंगे। सुबह नौ बजे हथियाराम मठ जखनिया से मिर्जापुर रवाना होंगे।इस दौरान सुरक्षा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। छह जनपदों की करीब 1200 पुलिस, पीएसी और स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। इधर संघ प्रमुख के आगमन के मद्देनजर बैरिकेडिंग सहित मठ की रंगाई पुताई का कार्य और सजावट का काम युद्ध स्तर पर जारी रहा। गेस्ट हाउस में नए सोफा लगाए गए। जबकि शिव संकल्प संवाद में उपस्थित लोगों के बैठने के लिए करीब एक हजार कुर्सियां लगाई हैं। जहां संघ प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। इधर लाइट, पेयजल, फैन की व्यवस्था की जा रही है। सिद्ध पीठ मठ के अंदर स्टील की रेलिंग से बैरिकेडिंग की जा रही है। मठ से लगभग 1000 मीटर पर स्थित मंगल भवन और वाटिका को भी सजाया जा रहा है। जहां पर नौ ग्रह वाटिका का संघ प्रमुख स्थापना करेंगे। सड़क का निर्माण भी युद्ध स्तर पर जारी है, हालांकि अभी तक पीचिंग कार्य नहीं हो पाया है। शाम 4. 30 बजे डीएम और एसपी हथियाराम मठ पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा- निर्देश देने में जुटे रहे। जबकि आजमगढ़ जनपद से एडिशनल एसपी, सीओ जैसे अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे चुके थे। वहीं बलिया, आजमगढ़ ,सोनभद्र ,जौनपुर ,मऊ, चंदौली जिले की पुलिस फोर्स सुरक्षा की कमान संभालने के लिए आ चुकी थी। हथियाराम मठ के दीवालों पर लगे पोस्टर में पिछले बार आए संघ प्रमुख के चित्र को दर्शाया गया है। मठ के बाहर प्रसाद ग्रहण करने का टेंट भी लगाया गया है। हर जगहों काे सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया जा रहा है। इधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज लगातार तैयारियों का जायजा लेने के साथ दिशा- निर्देश देते दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *