November 10, 2024
122f8283-7d0e-4129-91db-7d0905a3942a-660x330
गाजीपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मे यातायात नियम के बारे मे लंका बस स्टैंड पर बस ड्राइवर व कन्डक्टर को बताते व शपथ ग्रहण  ARTO रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कराया। इस अवसर पर PTO राजेश सिंह पटेल, RTI RI सन्तोष सिंह पटेल व यातायात TSI अनिल कुमार राय,TSI रणधीर कुमार गिरी व यातायात के कर्मचारी उपस्थित रहे। एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्‍तव ने बताया कि यातायात के नियम पालन न करने पर आये दिन दुर्घटनाएं घट रही है जिससे धन और जन दोनो की हानि हो रही है। सड़क दुर्घटना में बड़ी तादात में लोगो की मौतें हो रही है, इन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए प्रत्‍येक व्‍यक्त्‍िा का कर्तव्‍य है कि यातायात के नियमो का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *