
कलीनगर। नगर पंचायत में बने गौ संरक्षण केन्द्र (गौशाला) पर आज सुबह चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने औचक निरीक्षण किया। गौशाला की साफ सफाई देखी। गायों को धुन सुनने के लिए लगाए गए साउंड को जांचा परखा। गायो को अपने हाथों से पूड़ी और मिठाई खिलाई। सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, गौशाला प्रभारी रविन्द्र भारती, अवधेश जायसवाल (गायत्री परिजन), संतोष जायसवाल, शिवराम सिंह, अवधेश भारती, एवं समस्त गौशाला कर्मचारी उपस्थित रहे।