श्री खाटू श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट समिति के द्वारा 18 जुलाई को नेशनल हाईवे टेकमैन सिटी पर होगा श्री श्याम संकीर्तन

0 minutes, 0 seconds Read
मथुरा। श्री खाटू श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट  मथुरा द्वारा आगामी 18 जुलाई 2023 को शाम 6:00 बजे कर्मयोगी नगर टेक मैन सिटी नेशनल हाईवे टू पर हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का कीर्तन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा जिसके लिए पदाधिकारी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया संरक्षक राजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल सचिव आलोक जैन उपाध्यक्ष  प्रियंक मल्होत्रा कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कि  श्याम प्रेमियों सहित सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा जिसमें भजन गायक जयपुर से साक्षी अग्रवाल तो वृंदावन से ब्रज लाडली नीलम एवं सोनीपत से सोनू सांवरिया तथा आगरा से शालू दीवाना एवं ब्रज रसिक जगदीश शर्मा तथा मंच संचालक आशू शर्मा एवं सिंगार सेवा गोयल डेकोरेट के द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें सहभागिता के लिए बाबा प्रेमियों से अपील करते हुए भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की आपको बताते चलें कि बाबा खाटू श्याम की महिमा कलयुग में लगातार बढ़ती जा रही है और बाबा के प्रेमी सेवा में लगे हुए हैं कहा जाता है कि कलयुग में भजन कीर्तन करने से मन को शांति मिलती है इसी बीच सच्चे मन से खाटू की सेवा करने वालों की बाबा सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं ऐसे देव दरबार के दर्शनों के लिए आगामी 18 जुलाई को भव्य दरबार सजाया जाएगा जैन परिवार द्वारा इस संकीर्तन में तन मन धन से पूर्ण सहयोग किया गया  ओर श्याम रसोई का भी आयोजन किया गया इस संबंध में संरक्षक  ने जानकारी देते हुए बताया

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *