May 12, 2024
सौरी ग्राम सभा में पीएम आवास लाभार्थियों से हो रहा वसूली का खेल के मामले में पी.डी ने दिया जांच का आदेश
अजीत विक्रम
गाजीपुर। मनिहारी विकास खंड अंतर्गत सौरी ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का खेल हो रहा है। इस योजना के लाभार्थियों से पैसों की वसूली की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की माने तो ग्राम प्रधान अंबिका राम लाभार्थियों से 10-15 हजार रुपए की वसूली कर रहे है। इस योजना में कुछ आवास लाभार्थियो की मजदूरी का किश्त भी अभी पूरा नहीं चुकाया जा चुका है।इस संबंध में जब ग्राम प्रधान अंबिका राम से बात किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है जो विपक्षी है वहीं कर रहे हैं।एक तरफ प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नियमों को ताख पर रखकर एक बहुचर्चित योजना में धांधली का काम सौरी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। बता दें कि आए दिन जनपद में लगातार ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली होती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं। गरीब तबके के लोगों का आवास के नाम पर शोषण होता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कानो तक जू नहीं रेंगती है।मजदूरी नहीं मिलना समस्या है ,जब लोग आवास का पूरा पैसा पा जाते हैं तब बताते हैं । जनता खुद भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है। अगर रिश्वत देते समय बता दें तो एंटी-करप्शन वालो से पकड़वा दूंगा। इस मामले में बीडीओ मनिहारी को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर दिया है – राजेश यादव, जिला परियोजना निदेशक गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *