भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाही से घटित हो सकती बड़ी घटना
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
ग़ाज़ीपुर से बलिया व बिहार को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग राष्ट्रीय (NH-31) है। जिस पर ग़ाज़ीपुर जिले के बढ़नपुरा गांव के समीप पुल क्षतिग्रस्त है।पुल के दोनों तरफ़ बने डिवाइडरों में से एक क्षतिग्रस्त होकर पुलिया से नीचे गहराई में गिर गया है।जिससे रात्रि काल घने कोहरे के कारण वाहनों एवम राहगीरों को हादसे का शिकार होना पड़ सकता है।पुलिया के पास मार्ग सकरा (पतला) होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन भी लगी रहती है।उत्तर प्रदेश सरकार की परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) जो पूर्वोत्तर राज्यों बिहार,बंगाल, झारखंड,राज्यों से जोड़ता है।इन प्रदेशों के दर्शनार्थी जो श्री राम मंदिर अयोध्या धाम एवम अन्य दार्शनिक स्थलों को आते हैं।उन्हें घंटो जाम से जूझना पड़ता है ।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश सरकार की परियोजना अन्य राज्यों को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है। जिससे अन्य व्यवसायिक गतिविधियां एवम गंभीर मरीज अपना इलाज कराने बनारस एवम लखनऊ आते हैं। उन्हें भारी कष्ट हो रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) की यह दुर्दशा हो रही है। और राजमार्ग से जुड़े उच्चधिकारी अनदेखा कर रहे हैं। अतः उनसे विनम्र अनुरोध है कि समस्या के समाधान हेतु संज्ञान लें। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।