July 27, 2024
Shift in-charge inspector honored with gallantry medal

Shift in-charge inspector honored with gallantry medal

पाली प्रभारी निरीक्षक को शौर्य पदक से किया गया सम्मानित।
पाली। पाली के थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा शौर्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक को शौर्य के लिए सिल्वर पदक मिलने की खबर से पूरे थाने पर खुशी का माहौल है। गणतंत्र दिवस पर इस सम्मान से नवाजे जाने वाले वह जिले के इकलौते प्रभारी निरीक्षक होंगे। पाली थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय अपनी कुशल कार्यशैली के चलते लगातार चर्चा में रहे हैं। फिर वह अपहरण का मामला हो या फिर चोरी का। अपने काम करने के तरीके से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। बता दें कि 19 दिसम्बर की शाम पांच बजे घर जाते समय बारी निवासी कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा का रास्ते से अपहरण हो गया था। जिसे प्रभारी निरीक्षक ने 22 दिसम्बर को नकटौरा नहर-पटरी मार्ग से अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ करके सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। इसके अलावा 15 जनवरी की रात थाने के पास से हुई मोबाइल की दुकान से 11 लाख की चोरी को भी महज 24 घण्टे में खोलकर उसमें संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर उच्चाधिकारियों को प्रभावित कर चुके हैं। उनके अपने फर्ज के प्रति सम्पूर्ण समर्पण व उनकी कार्यशैली को देखकर पुलिस अधीक्षक भी उनके कार्य की प्रसंसा कर चुके हैं। उसी को देखकर उन्हें शौर्य पदक के लिए चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *