बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जनपद के लेखपालों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने आंवटित ग्रामों में रोस्टर के अनुसार 10 से 02 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण करें। लेखपालों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की ग्रामों में उपस्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने पहली बार जनता दर्शन में जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान तहसील कैसरगंज के ग्राम हिसामपुर के ढखेरवा व कसेहरीखुर्द के लेखपालों से बीडीओ कालिंग के माध्यम से वार्ता कर ग्राम से सम्बन्धित जन समस्याओं का निस्तारण, वरासत व अन्य राजस्व कार्य तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में फीडबैक प्राप्त किया।