November 25, 2024
IMG-20240314-WA0352

ललितपुर- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं/कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में समस्त को नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आयोग के विभिन्न निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उनके द्वारा अब तक सम्पादित निर्वाचन कार्यों की समीक्षा एवं आगामी निर्वाचन के दौरान गुणवत्तापूर्ण समस्त कार्यों को सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पंडाल, जनरेटर, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, इसके लिए सभी नोडल अधिकारी भ्रमण कर कमियों को दूर कराएं।
मातृत्व अवकाश एवं गंभीर बीमार कर्मचारी को ड्यूटी मेडिकल बोर्ड की संस्तुति पर ही कटी जायेगी। कार्मिकों का प्रशिक्षण दो भागों में होगा, इसके लिए जीआईसी के 20 कक्ष एवं 1 हाल अधिग्रहित किए गए हैं।
सभी एसडीएम प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उपस्थित रहेंगे, ताकि कार्मिक आपसे रूबरू हो सकें। समस्त प्रकार के फार्मों व ईवीएम के संबध में सभी पहलुओं का अध्ययन कर लें और कार्मिकों को स्पष्टता के साथ प्रशिक्षण दें।
सभी पीठासीन अधिकारी, आआरओ, एआरओ गंभीरतापूर्वक निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर लें, गलती की कोई संभावना नहीं होनी चाहिए।
मतदाता जागरूकता के तहत जहां पर मतदान कम हुआ ऐसे मतदान बूथों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, दिव्यांग, बुजुर्ग व महिला मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया जायेगा, जिसमे निर्वाचन की समस्त गतिविधियों पर नजर एवं सूचना का आदान प्रदान किया जाएगा।
सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरतें। रैलियों आदि की परमिशन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाए, साथ ही परमिशन देते समय आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
वेब कास्टिंग के दौरान सभी टेलीविजन, मॉनिटर, सीसीटीवी आदि यंत्र सुचारू रहें।
बैनर पोस्टर उतारते समय विशेष ध्यान रखें कि किसी भी गरिमामय व्यक्ति या वस्तु की फोटो फाड़ी न जाए।
सभी एसडीएम और ईओ एमसीसी लागू होने से पहले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता के बारे में अवगत करा दें, ताकि कहीं भी उल्लंघन न हो।
सभी अधिकारी अपनी विभागीय वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जनप्रतिनिधियों के फोटो हटा लें।
एसडीएम और बीडीओ मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, पीडी एके सिंह, सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, डीडीओ केएन पांडेय, डीसी रविंद्रवीर यादव, एसडीएम सदर चंद्रभूषण प्रताप, एएसडीएम श्रीराम यादव, एएसडीएम मोहसिना बानो,एएसडीएम सानिया, सीओ अभयनारयण राय, एआरटीओ मो.कय्यूम, एडीईओ समर सिंह, एडीआई सुरजीत सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, डीएसओ राजीव कुमार भारती, डीआईओ एनआईसी अर्पित जैन, डीपीओ नंदलाल सिंह, बीएसए हरिकेश यादव, डीडीएजी वीके दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *