नूरपुर। कस्बे के मौहल्ला रविदास नगर (वार्ड नंबर छ:) में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर सभासद सिराजुद्दीन ने नगर पालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को एक मांग पत्र दिया है।
नगर पालिका वार्ड छ: के सभासद सिराजुद्दीन ने पालिका प्रशासन को दिये मांग पत्र में कहा है कि कस्बे के मौहल्ला रविदास नगर के वार्ड नम्बर छ: में खसरा नंबर 297 है। जिसमें झाड़- झुण्ड पैदा हो गए तथा वहां पर प्राण घातक दलदल एवं गंदगी हो गई है। जिस कारण तालाब से बदबू आ रहती है। साथ ही मक्खी – मच्छर ज्यादा संख्या में पैदा होने से संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। तथा आस -पास के मोहल्लेवासियों का जीवन यापन करना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस तालाब की दल-दल में पशु एवं बच्चे अचानक गिर जाते हैं। जिस कारण से मौत होने की आशंका बनी हुई हैं। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती हैं।
सभासद सिराजुद्दीन ने कहा कि इस तालाब का सौंदर्य करण कराया जाना अति आवश्यक है। जिससे सफाई व्यवस्था हो तथा भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।