October 3, 2024

वाराणसी/-वाराणसी के नवागत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि काशी भोलेनाथ की नगरी है।मेरे कार्यकाल में यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं होगी,अगर माफिया या अपराधी सहित एचएस किसी भी थाने के इर्द गिर्द या थाने में दिखाई दिए अथवा आवा भगत करते पुलिसकर्मियों द्वारा पाया गया तो सम्बंधित थानेदारो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।अपराधी माफिया हिस्ट्रीशीटर का घर जेल है किसी भी हालात में अपराधियों माफियाओं व हिस्ट्रीशीटरो को बाहर खुलेआम नही घूमने दिया जायेगा।यहां भक्ति भाव का माहौल मन में बसाकर पूरे देश से लोग आते हैं।जिस तरह व्यापारी ग्राहक को ‘भगवान’ समझते हैं उसी तरह पुलिस भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के एक-एक भक्त, पर्यटक सहित हर सख्‍स के प्रति अपना भाव रखे।ऐसा करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाएंगे।कहा कि हमने वर्दी धारण की है,पीड़ितों की मदद करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए।हमारी कोशिश समस्या के स्थाई समाधान पर रहती है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहले दिन दफ्तर में बैठे तो फरियादियों की समस्याएं सुनीं।क्राइम कंट्रोल से लेकर खुद से संबंधी सवालों के जवाब भी दिए।साफ्ट और हार्ड दो तरह की पुलिसिंग होती है।माफिया के खिलाफ हार्ड पुलिसिंग तो सभ्य लोगों के साथ ‘खाकी’ का चेहरा साफ्ट पुलिसिंग का होगा। दोनों तरह की पुलिसिंग की समझ मातहतों में हो, इसके लिए प्रशिक्षण दिलवाउंगा।नवागत पुलिस आयुक्त ने बताया कि मैं पावर ग्रिड कारपोरेशन में इंजीनियर था।सुकून की नौकरी होने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलती थी।इसी लिए आइपीएस बना और कोशिश करता हूं की एक जरूरतमंद की राजाना मदद जरूर करूं।पुलिसिंग के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि किसी अपराध में अपराधी कोई न कोई क्लू मौके पर छोड़ जाता है,जबकि कुछ न कुछ अपने साथ ले जाता है।तकनीक के जरिए पुलिस दोनों ही तरह के क्लू को न सिर्फ पहचानती है,बल्कि उसकी गिरफ्तारी कर घटना का राजफाश भी कर सकती है।जाम वाले स्थानों को चिन्हित करके स्थानीय लोगों से जाम का समय और कारण जानने के बाद समस्या का स्थाई समाधान करेंगे।निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास करूंगा।विगत चुनावों पर मातहतों संग मीटिंग के बाद प्रिवेंटिव गिरफ्तारी,असलहों को जमा कराने आदि कार्य जमीन पर होंगे।शासन ने थाना दिवस और समाधान दिवस का प्लेटफार्म दिया है।राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस समस्या का समाधान करेगी।भूमि विवाद में पुलिस का सीधा हस्तक्षेप नहीं होगा।मेरी कोशिश होती है,कि घटनाओं के राजफाश में विलंब हाे जाय,लेकिन असली अपराधी पकड़े जाएं।जल्दबाजी में किसी को जेल भेजेंगे तो अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और घटनाएं बदस्तूर रहेंगी।पुलिस के कार्य में जनभागीदारी होने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।यातायात समस्या पर मैंने कहा न,कि जनता से फीडबैक लेकर ही समाधान खोजेंगे।इससे जनता में खाकी का भरोसा बढ़ेगा।जनता आंख,कान बनेगी तो अपराधी बेदम पड़ जाएंगे।कम्युनिटी और सोशल पुलिसिंग जरूरी है।नवागत सीपी ने यह भी बताया कि मैं रोज कुछ न कुछ ऐसा करना चाहता हूं,जिससे मुझे याद किया जाए।मैं चंदौली में बतौर एसपी रहा हूं,मुझे विश्वास है कि कठोर कार्यवाही को माफिया भूले नहीं होंगे।पुलिस के सभी मोर्चों पर महिला जवान नजर आएंगी। बीट पर महिला जवान ज्यादा इनपुट जुटा सकती है।इन्हें थानों और आफिस की ड्यूटी से बाहर निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *