November 22, 2024
IMG-20230717-WA0149
जनपद के गोडे में स्थित गंगा प्रसाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को अद्विता फाउंडेशन की तरफ से एक आवाज़ उत्पीड़न के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसका संचालन अद्विता फाउंडेशन की संस्थापिका आकांक्षा सिंह ने  पुलिस विभाग की महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से किया।
गंगा प्रसाद पब्लिक विद्यालय में पढ़ रहें छात्र छात्राओं के साथ सड़क उत्पीड़न पर यह सत्र आयोजित किया गया जिसमें हिंसा,छेड़छाड़,बायस्टेंडर इंटरवेंशन के 5 D फॉर्मूला इत्यादि को बताया गया।इस अभियान का उद्देश्य ही किशोरियों को आत्मनिर्भर तथा निर्भय बनाने का है,ताकि वो डरकर नहीं डटकर सामना कर सकें।एक सर्वे फॉर्म में सवालों के जरिए भी इस पर जोर दिया गया तथा सत्र का समापन शपथ के साथ किया गया।महिला कांस्टेबल सानू पाल तथा  पुरुष कांस्टेबल वीरेंद्र यादव एवं सुनील कुमार गुप्ता ने कानूनी प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया तथा मिशन शक्ति के पैंपलेट के माध्यम से महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। छात्र छात्राओं ने वीडियो के माध्यम से इस सेशन की महत्वता को बताया।इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर बृजभान सिंह एवं शिवेंद्र सिंह के साथ अद्विता फाउंडेशन की प्रशिक्षिका शुभम मिश्र,शुचिता सिंह सुरभि सिंह मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *