पचपेड़वा (बलरामपुर)/गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़वा के आजम डीह चौराहे पर स्थित केशरी नंदन विद्या निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच कला प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रथम दस छात्र छात्राओं एवं 34 अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी के दौरान कंपनी के टीएम प्रदीप कुमार यादव ने विस्तार से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के औचित्य पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला का शिक्षित एवं स्वावलबी होना समाज के लिए अति आवश्यक है। 8 मार्च 1975 में सबसे पहले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत हुई थी। तभी से प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिलाओं के स्वाभिमान एवं सम्मान की जागरूकता के लिए यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। एमडीओ बब्बू प्रताप सिंह ने कहा महिला दिवस मनाया जाना तभी सार्थक होगा जब समाज की सभी लड़कियों के अंदर शिक्षा के प्रति रुचि बढे। क्योंकि शिक्षित महिलाएं ही अधिकार एवं कर्तव्य दोनों पहलुओं का पालन कर सकती है। एमडीओ शैलेश कुमार यादव एवं विष्णु शुक्ला द्वारा कला प्रतियोगिता में जिन छात्र छात्राओं ने सिजेंटा धान 4003 के पैकेट को कलर करके बेहतर स्वरुप देने का प्रयास किया था। उनमें
प्रथम स्थान पर चयनित करिश्मा, महिमा विश्वकर्मा, रीना जायसवाल को दीवार घड़ी, द्वितीय स्थान पर चयनित अंजुम, शहर बानों, लक्ष्मी, सावित्री को बैग, तीसरे स्थान पर चयनित प्रिया साहू,नूरसबा,नीतू को पानी का बोतल एवं 34 अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक
तेज बहादुर यादव,प्रधानाचार्य
विजय यादव ने सिजेंटा कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया।