बजरंग दल द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात यात्रा

0 minutes, 0 seconds Read

घोरावल, सोनभद्र। बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक सौ की संख्या में कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने मिलकर घोरावल कस्बे से शुक्रवार की शाम शिव बारात निकाली। शिव बारात निकालने से पहले दसमिहवा तालाब के पास शिव पूजन किया गया। भगवान भोलेनाथ की आकर्षक ढंग से सजी हुई शिवलिंग व प्रतिमा वाहन पर विराजित कर संपूर्ण नगर भ्रमण कराया गया। प्रसाद वितरित किया गया। भक्ति में सराबोर श्रद्धालु आनंदित होकर नाचते गाते झूमते शिव बारात लेकर शिवद्वार मंदिर देर शाम पहुंचे। जहाँ दूल्हे के रूप में भोलेनाथ व बारातियों का स्वागत किया गया। बारातियों में प्रमुख रूप से रामानंद पांडेय, जय प्रकाश सेठ, विनोद सिंह, राजीव कुमार, शुभम कुमार लाला, बब्बू ,श्रीपति त्रिपाठी, अनुराग अग्रहरी, शुभम भोजवाल, गोविंद मोदनवाल, श्यामजी बल्लू सेठ आदि लोग रहे। सभी बाराती मंदिर पहुंचकर उमामहेश्वर का दर्शन पूजन वंदन किए। महाशिवरात्रि पर घोरावल क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी रही। देवाधिदेव महादेव का भक्तगण दर्शन कर विधिवत पूजन अर्चन किए। भक्तों द्वारा महादेव का जलाभिषेक कर बेलपत्र, फूल- माला, प्रसाद चढ़ाया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *