सादुल्लाहनगर(बलरामपुर )/दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के लगभग 50 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों मजरों के डेढ़ लाख की आबादी उमस भरी भीषण गर्मी वअंधेरे में रहने को विवश है। विद्युत विभाग के अधिकारी शनिवार से ही आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन देते रहे। रविवार का दिन बीत जाने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सका है । आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।
रेहरा बाज़ार से अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेन्द्र जाने वाली 33 केवी में रेहरा बाज़ार के पास दो दिनों बाद विद्युत आपूर्ति के बहाल होने की उम्मीद
विद्युत कर्मी फाल्ट को ठीक करने में लगे हैं 30 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है ।खबर लिखे जाने तक जेई अचलपुर चौधरी बृज नंदन यादव ने बताया कि फाल्ट ठीक कर लिया गया है और देर शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।