
महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ नाले के पश्चिम छोर पर बने तटबंध के बगल गन्ने के खेत व झाड़ी में लोहेपनिया निवासी सेठी मौर्य अपने खेत मे गए थे । वापस आते समय झाड़ी में तेंदुआ बैठा देख कर डर गए । इसकी सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुआ पकड़वाने की मांग की है ।बारहवा रेंज के रेंजर के0पी0सिंह ने बताया कि सूचना मिली है टीम भेजी जा रही है।